Site icon First Bharatiya

बजट 2022 : 8 साल बाद इस बार की बजट में आम आदमी को मिल सकता है राहत!

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 1

बहुत दिनों से लोगो को बजट का इंतजार था आअज वो ख़त्म हो जाएगा क्योंकि केन्द्रीय सरकार के केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल के चौथ बजट पेश किया जाएगा आज यानि परवरी के पहली तारीख को आज पेश होने वाले इस बजट पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं | महामारी की तीसरी लहर और विधानसभा चुनावों के बीच ये बजट पेश होने जा रहा है. ऐसे में आम आदमी को इस बजट से कई उम्मीदें हैं. बजट 2022 में विधानसभा चुनावों के चलते मतदाताओं को खुश करने के लिए लोकलुभावन उपाय किए जा सकते हैं |

Also read: प्यार में नहीं मायने रखता जात-पात और काला गोरा ”सात समंदर पार” से भारत में ब्याह ले आया दुल्हनिया, दुल्हन को खूब पसंद आया भारतीय परंपरा!

आम लोगों को है बजट से काफी उम्मीदें

आपको बता दें कि आम बजट 2022 से एक ओर जहां व्यापारी कारोबार में राहत की उम्मीदें लगाए बैठा है, तो वहीं आम आदमी को महंगाई से राहत मिलने की आस है, जबकि एक नौकरीपेशा को बजट से आयकर में छूट की उम्मीद रहती है. हालांकि, मोदी सरकार कई बार अपने फैसलों से लोगों को हैरान कर चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इस बार बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव करके टैक्सपेयर्स को राहत दिला सकती है |

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

पिछले 8 साल पहले बढ़ी थी इनकम टैक्स छूट की लिमिट

आम आदमी को आज से 8 साल पहले इमकम टैक्स में छूट मिली थी. साल 2014 में सरकार ने इनकम टैक्स छूट की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये की थी. वहीं 60 से 80 वर्ष के उम्र के नागरिकों को टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये की गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि इस साल के बजट में आम आदमी को इनकम टैक्स में छूट मिल सकती है. यानी टैक्स छूट की सीमा 2.5 से बढ़ाई जा सकती है |

Also read: Train News : भागलपुर से दिल्ली के बीच चलेगी विशेष ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट और समय सारणी

जानिये क्या मिलेगी छुट ?

अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकम टैक्स में छूट 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये तक करने का ऐलान किया जा सकता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपये करने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही शीर्ष आय स्लैब को मौजूदा 15 लाख रुपये से ऊपर संशोधित किए जाने के बारे में कहा जा रहा है |

Also read: Weather News : बिहार में हुई मुसलाधार बारिश अब इन जिला के लिए मौसम विभाग का नया अलर्ट, जानिये कहाँ-कहाँ होगी बारिश

Exit mobile version