Site icon First Bharatiya

1 फरवरी से बदल जाएगा एसबीआई का यह बड़ा नियम सभी ग्राहकों पर होगा असर, जाने पूरी जानकारी !

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254 27

भारत की सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने घोषणा की है कि अब उसके हर ब्रांच में मनी ट्रांसफर के लिए इमीजिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) की लिमिट को बढ़ा दिया है. बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 1 फरवरी 2022 से IMPS ट्रांजैक्शन के लिए एक नई स्लैब को जोड़ा गया है |

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

यह नया स्लैब 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक का है. 2 लाख रुपये और 5 लाख रुपये के बीच की राशि के लिए IMPS के जरिए पैसे भेजने के लिए चार्ज 20 रुपये प्लस जीएसटी होगा. IMPS बैंकों की तरफ से दी जाने वाली ऐसी पेमेंट सर्विस है, जिससे रियल टाइम में इंटर बैंक फंड ट्रांसफर की जाती है, जो 24 X 7 उपलब्ध होता है, जिसमें रविवार और तमाम छुट्टियां शामिल हैं |

Also read: जाना चाहते है मुंबई तो जान लीजिये यह खबर रेलवे ने कर दिया वादा एलान चलाने जा रही है 8 विशेष ट्रेन, जानिये रूट और टाइमिंग

आईये जानते है क्या होता है IMPS?

आईएमपीएस (IMPS) यानी इमीडियेट मोबाइल पेमेंट सर्विस है जिसके जरिए किसी भी खाता धारक को कहीं भी कभी भी पैसे भेजे जा सकते हैं. इसमें पैसे भेजने के लिए समय को लेकर कोई पाबंदी नहीं है. इस खास सर्विस के तहत आप सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे में कभी भी आईएमपीएस के जरिए कुछ सेकेंड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं |

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

दरअसल, भारत में ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए कहीं भी, कभी भी पैसे भेजे जा सकते हैं, लेकिन पैसे भेजने के तरीके अलग-अलग हैं. ऑनलाइन बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने के भी तीन तरीके होते हैं- आईएमपीएस (IMPS), एनईएफटी (NEFT), आरटीजीएस (RTGS) का नाम शामिल है | गौरतलब है कि इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से संभाला जाता है. इसमें फंड ट्रांसफर करने से पैसा तुरंत ट्रांसफर हो जाता है. IMPS सालभर 24×7 उपलब्ध रहता है. लेकिन, NEFT और RTGS में सुविधा उपलब्ध नहीं हैं |

Also read: Saharsa To New Delhi : सहरसा से नई दिल्ली के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, जान लीजिये क्या होने वाली है समय सारणी

SBI के ग्राहकों के लिए यह खास ऑफर

जानकारी के अनुसार एसबीआई ने नए साल पर ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है. लोगों को ज्यादा ब्याज पर्सनल लोन पर देना पड़ता है. इसलिए एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिये प्री-अप्रूब्ड पर्सनल लोन का ऑफर पेश किया है, जिसे योनो ऐप के जरिये हासिल किया जा सकते है. इसके तहत बैंक ग्राहकों को पर्सनल लोन पर विशेष छूट भी दे रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को जीरो प्रोसेसिंग फीस पर लोन देगा |

Exit mobile version