Site icon First Bharatiya

खुशखबरी : बिहार के बेरोजगार युवा को टाटा के 19 कम्पनियों में मिलेंगे रोजगार बस ‘करने होंगे ये कोर्सेज

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 85

बिहार के उन बेरोजगार युवाओ के लिए खुशखबरी है | जो टाटा ग्रुप में नौकरी करना चाहते है | जी हाँ दोस्तों आपको बता दे की टाटा समूह अपने अलग-अलग 19 कम्पनियो में बिहार के बेरोजगार युवाओ को जॉब देने के लिए योजना बना रही है | इस उद्देश्य से राज्य सरकार ने सभी 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने के लिए 5436 करोड़ रुपये की योजना बनाई है।

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

योजना के क्रियान्वयन को लेकर एमओयू (सहमति-पत्र) पर श्रम संसाधन विभाग और टाटा टेक के बीच सहमति भी बन गई है और अगले माह इस पर हस्ताक्षर होगा। इसके बाद टाटा टेक और विभाग के विशेषज्ञों की टीम द्वारा सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…

श्रम संसाधन और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जिवेश कुमार ने सोमवार को बताया कि इस योजना के तहत पहले चरण में 2022-23 वित्तीय वर्ष में 60 आइटीआइ को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा, जहां उद्योग क्षेत्र की उन्नत तकनीक (एडवांस टेक्नोलाजी) और नए उद्योग की जरूरतों के हिसाब से प्रशिक्षित कर युवाओं को तैयार किया जाएगा।

Also read: Vande Bharat Train : बिहार के इन 11 बड़े स्टेशन पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, देख लीजिये लिस्ट आपके स्टेशन का नाम है की नहीं?

प्रशिक्षित युवाओं को टाटा टेक और उनसे जुड़ी 19 कंपनियों में नौकरी मिलेगी। इसके लिए टाटा टेक द्वारा 23 नए एडवांस कोर्स आरंभ किए जाएंगे। दूसरे चरण में 89 आइटीआइ को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने का कार्य पूरा होगा। एमओयू के तहत आइटीआइ को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने में योजना लागत की 12 प्रतिशत राशि बिहार सरकार खर्च करेगी, जबकि टाटा टेक द्वारा 88 प्रतिशत राशि खर्च की जाएगी

Also read: Railway News : सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट समेत बाघ एक्सप्रेस के समय सारणी में बड़ा बदलाव, नए समय पर चलेगी यह ट्रेनें….

ये नए कोर्स किये जायेंगे शुरू

फैशन टेक्नोलाजी, आटोमोबाइल्स टेक्नोलाजी, कार पेंटिंग, आटोबाडी रिपेयर, वेल्डिंग, प्लास्टिक डाई इंजीनियरिंग, सीएनसी मिलिंग, सीएनसी टर्निंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिजायन, रोबोट सिस्टम इंटीग्रेशन, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, डिजिटल कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल इंसटालेशन, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, मोबाइल रोबोटिक्स, मेकाट्रोनिक्स, इंडस्ट्रियल कंट्रोल, वाटर टेक्नोलाजी,

एवं आइटी साफ्टवेयर साल्यूशन फार बिजनेस, वेब टेक्नोलाजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, आइटी नेटवर्क सिस्टम एडमिनिस्टे्रशन, मोबाइल एप्लिकेशंस डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइन टेक्नोलाजी, थ्री डी डिजिटल गेम आर्ट, प्रिंट टेक्नोलाजी, इंडस्ट्रियल डिजाइन टेक्नोलाजी, पेंटिंग एंड डेकोरेटिंग, प्लबिंग एंड हीटिंग, विजुअल मर्चेंडाइजिंग, इनफारमेशन नेटवर्क केबलिंग।

Exit mobile version