Site icon First Bharatiya

पेंशनधारी के लिए बड़ी खुशखबरी! अब पेंशन का नहीं करना होगा इंतजार, तुरंत आएगी खाते में पैसे

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb256

पेंशन धारकों के लिए अच्छी खबर है | अब आपको पेंशन के लिए इंतजार नहीं करना होगा. अब महीने के अंतिम कामकाजी दिन पेंशनर्स के खाते में पेंशन की राशि खाते में आ जाएगी. दरअसल, लगातार पेंशनर्स की ये शिकायत थी कि उन्हें पेंशन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. इससे उन्‍हें काफी दिक्‍कत भी होती है | तो बता दे की अब आपको ऐसी समस्याए का सामना नहीं करना पड़ेगा आपको टाइम टू टाइम खाते में पैसा आ जाएगा |

Also read: Vande Bharat Train : बिहार के इन 11 बड़े स्टेशन पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, देख लीजिये लिस्ट आपके स्टेशन का नाम है की नहीं?

ईपीएफओ (EPFO) ने पेंशनभोगियों की इस बड़ी समस्या को देखते हुए सर्कुलर जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब ऐसे उपाय किए गए हैं जिसके जरिये पेंशनर्स को सिर्फ मार्च महीने को छोड़कर बाकी सभी महीनों में पेंशन महीने के अंतिम वर्किंग डे से पहले ही मिल जायेगी. यानी अब उन्‍हें पेंशन के लिये इंतजार नहीं करना होगा.

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

लास्‍ट वर्किंग डे पर खातों में जमा होगा पूरा पैसा

पेंशनभोगी के खाते में अब महीने के आखिरी कामकाजी दिन (Last Working Day) पर पेंशन की राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी. दरअसल, अभी तक पेंशन महीने के शुरूआत में पेंशनर्स के खाते में डाली जाती थी. कई बार अवकाश या किसी अन्‍य कारण से पेंशन की राशि बहुत देर से आती है |

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

पेंशन डिवीजन ने मामले की समीक्षा की और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के निर्देशों के अनुरूप यह फैसला लिया कि सभी फील्ड कार्यालय बैंकों को मंथली जानकारी इस तरह से भेजें ताकि पेंशन पेंशनभोगियों के खाते में मार्च महीने को छोड़कर अन्‍य महीनों के कामकाजी दिन पर या उससे पहले यह जमा हो जाए |

Also read: बिहार में बनकर तैयार हुआ एक और फ्लाइट रेस्टोरेंट लोगों को मिलेंगे फ्लाइट वाला फील, जाने कहाँ हुआ है चालू

लगातार मिल रही थी शिकायतें

ईपीएफओ ने बताया कि पेंशन डिवीजन को लगातार पेंशन समय पर न मिलने की शिकायतें मिल रही थीं. इन शिकायतों को देखते हुए अब सही समय से पेंशन राशि जमा कराने के आदेश दिए गये हैं. साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि बैंक पेंशनभोगियों के अकाउंट में जिस दिन पैसे ट्रांसफर करें, उससे अधिकतम 2 दिन पहले ही बैंकों को यह रकम मिल जाना चाहिये |

क्या है EPFO योजना

आपको बता दें नौकरीपेशा लोगों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि एक रिटायर्मेंट योजना है जिसे संगठन के तौर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन चलाता है. इस योजना के तहत कर्मचारियों और उसके नियोक्ता यानी कंपनी की तरफ से हर महीने बराबर राशि का योगदान देना होता है. यह राशि कर्मचारी के मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 12 फीसदी होता है.

Exit mobile version