Site icon First Bharatiya

सरसों का तेल 67 रुपये तक हुआ महंगा, जानिए अब किस दाम पर मिलेगा सरसों का तेल

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb256 6

देश भर में महंगाई से सभी लोग परेशान है | महंगाई ने आज कल आम लोगों को परेशान कर रखा है. अब सरसों के तेल (Mustard Oil Price) की दाम आसमान छू रही हैं. आपको बता दे की सरसों के तेल की दाम कुछ ही दिनों में तेजी से बढ़ रही हैं. देश के कई राज्यों में सरसों के तेल की दाम 200 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई हैं. बीते एक साल की बात करें तो सरसों के तेल की दाम में 70 से 80 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है | आईये जानते है विस्तार से…..

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

जानकारी के लिए बता दे की देश की राजधानी दिल्ली में दिसम्बर 2020 को सरसों तेल की दाम मात्र 136 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं अगर हम इस साल की बात करे तो इस साल सरसों तेल की दाम 203 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है | बता दे की इतने दिनों में दामो में 70 से 80 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है | दामों में पिछले एक साल में 67 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं | जो आम आदमी के लिए संकट का पहाड़ बना हुआ है |

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

जानिए क्यों बढ़ रहे हैं दाम

बताते चले की देश में खाद्य तेलों का ज्यादातर हिस्सा आयात किया जाता है. केंद्र सरकार ने खाद्य तेलों की दाम में कमी लाने के लिए बेसिक ड्यूटी घटा दी थी. इसमें कच्चे पाम ऑयल, कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल आदि शामिल थे |

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

Exit mobile version