Site icon First Bharatiya

तेल कंपनियों ने जारी किया पेट्रोल-डीजल की ताजा भाव जाने क्या है रेट?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb256 5

पूरा देश महंगाई को लेकर हमेशा परेशान रहता है बता दे की महंगाई की प्रमुख अंग है तेल चाहे वो खाने वाली सरसों हो यागाड़ी में डालने वाली पेट्रोल-डीजल बता दे की पेट्रोल-डीजल के दामों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कोई बदलाव नहीं कर रही हैं. हालांकि, फिर भी पेट्रोल-डीजल के दाम काफी ऊंचे स्तर पर चल रहे हैं |

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

लेकिन इनमें और कटौती की कोई उम्मीद भी नहीं है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार मजबूती दिखा रहे हैं. ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 82 डॉलर से ऊपर चल रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में इसमें तेजी भी दर्ज की गई |

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

मंगलवार को वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 1.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 82.10 डॉलर प्रति बैरल हो गई, वहीं, वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 79.09 डालर प्रति बैरल हो गया |

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

अलग-अलग शहरों में पेट्रोल डीजल की ताजा भाव?

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…

Exit mobile version