Site icon First Bharatiya

कहीं पर है बाप स्टेशन तो कहीं है साली तो कहीं है बीबी ये 5 अजीबो गरीब स्टेशन

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254 8

भारतीय रैलोवय एक ऐसी संस्था है जिससे रोजगार तो है ही साथ ही आने जाने की अगर सबसे उत्तम कोई वयवस्था है तो वह है | भारतीय रेलवे इससे रोज लाखों लोग सफ़र करते है | और इसका लाभ देश के सभी लोगों को मिलता है | वही आज हम आपको इस खबर में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन का नाम बताने जा रहे है जिसे सुन कर आपकी हंसी रूक नहीं पाएगी | आईये जानते है पूरी विस्तार से …

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

बाप रेलवे स्टेशन –

नाम से तो आपको यही लग रहा होगा कि ये स्टेशन सभी स्टेशन का बाप होगा, लेकिन ये रेलवे स्टेशन राजस्थान के जोधपुर में स्थित एक बहुत छोटा स्टेशन है।

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी : बिहार में बना शानदार राज्य से सबसे बड़ा मॉल, इसमें लोगों को मिलेगी पीवीआर की सुविधा सहित ये चीजें,जाने…

साली रेलवे स्टेशन

दरअसल, राजस्थान की राजधानी जयपुर डिविजन के अंतर्गत एक ऐसा भी स्टेशन आता है जिसका नाम साली रेलवे स्टेशन है। अपने नाम की वजह से यह रेलवे स्टेशन काफी मशहूर है।

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

नाना रेलवे स्टेशन

 नाना स्टेशन भी राजस्थान में मौजूद है। यह रेलवे स्टेशन सूबे के सिरोही पिंडवारा नामक जगह पर स्थित है। नाना सुनकर कही आप नाना पाटेकर का स्टेशन तो नहीं समझ रहे?

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

दीवाना रेलवे स्टेशन

दीवाना रेलवे स्टेशन हरियाणा के पानीपत में स्थित है। वैसे तो यह बहुत छोटा सा स्टेशन है लेकिन अपने नाम के कारण इसने चारों और दीवानगी बढ़ा रखी है और यह काफी चर्चा में रहता है।

सूअर रेलवे स्टेशन

भारत में वैसे आप कई जू में कई जानवर देखने को मिल जाएंगे लेकिन स्टेशन के नाम भी सूअर या काला बकरा स्टेशन रखा जाएगा ये हमें नहीं पता था। सुअर उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में स्थित एक गांव है। रामपुर, मुरादाबाद और अमरोहा सुअर के निकटतम बड़े स्टेशन हैं।

Exit mobile version