aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 20

अगर आप भी भारतीय रेल में सफ़र करते है तो आपके लिए जरूरी खबर है | जी हाँ दोस्तों! भारतीय रेल (Indian Railways) ने मकर संक्रांति उत्सव के दौरान दक्षिणी राज्यों में 20 जनवरी, 2022 तक किराए में वृद्धि करने का फैसला किया है। दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) की अधिसूचना के अनुसार, सिकंदराबाद, हैदराबाद, लिंगमपल्ली, और बेगमपेट रेलवे स्टेशनों तथा सिकंदराबाद डिवीजन के अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में अस्थायी रूप से वृद्धि की गई है। मतलब अब तिच्क्त के दामो में पहले की अपेक्षा अधिक होगी |

Also read: जाना चाहते है मुंबई तो जान लीजिये यह खबर रेलवे ने कर दिया वादा एलान चलाने जा रही है 8 विशेष ट्रेन, जानिये रूट और टाइमिंग

भारतीय रेलवे ने यह फैसला महामारी को ध्यान में रखते हुए लिया है | बता दे की ज्यादातर स्टेशनों पर रेलवे ने किराया दोगुना कर दिया है जबकि सिकंदराबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत मूल कीमत से पांच गुना बढ़ा दी गई है। प्लेटफॉर्म टिकट की बढ़ी हुई कीमतें 20 जनवरी, 2022 तक लागू रहेंगी।

Also read: Saharsa To New Delhi : सहरसा से नई दिल्ली के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, जान लीजिये क्या होने वाली है समय सारणी

किस स्टेशन पर कितना बढ़ा प्लेटफार्म टिकट का किराया ?

Also read: अगर आपके भी पंखे नहीं दे रही है हवा कर दीजिए एक छोटा सा काम, देने लगेगी AC जैसी फर्राटेदार हवा, जानिये….

  • सिकंदराबाद पर 50 रुपये,
  • हैदराबाद पर 20 रुपये,
  • वारंगल पर 20 रुपये,
  • खम्मम पर 20 रुपये,
  • लिंगमपल्ली पर 20 रुपये,
  • काजीपेट पर 20 रुपये,
  • महबूबाबाद पर 20 रुपये,
  • रामागुंडम पर 20 रुपये,
090c4cdd 8c8b 4033 b54a 966574cb6cb4 3
जय हिन्द
  • मंचिरयाल पर 20 रुपये,
  • भद्राचलम रोड पर 20 रुपये,
  • विकाराबाद पर 20 रुपये,
  • तंदूर पर 20 रुपये,
  • बीदर पर 20 रुपये,
  • परलीवैजनाथ पर 20 रुपये
  • बेगमपेट पर भी 20 रुपये
c65e5c3a aec1 45e1 bee6 3f89a4648e38 1 1
15f23b22 59f9 4dd9 990d 488e9777f6d7 1

Also read: Weather News : बिहार में हुई मुसलाधार बारिश अब इन जिला के लिए मौसम विभाग का नया अलर्ट, जानिये कहाँ-कहाँ होगी बारिश

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...