Site icon First Bharatiya

तेल भरवाने पर होगी बड़ी बचत! इस Credit Card से मिल सकता है 50 लीटर फ्री पेट्रोल-डीजल

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb253 12

कुछ दिनों से पुरे देश में पेट्रोल और डीजल के भाव एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद भी आसमान छू रहे हैं. खास बात यह है की अगर आप भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो आप इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (IndianOil HDFC Bank Credit Card) के जरिए बड़ी बचत कर सकते हैं |

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर पा सकते हैं सालाना 50 लीटर तक फ्यूल : आपको बता दे की इस क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहक आईओसीएल आउटलेट्स पर फ्यूल प्वाइंट्स (Fuel Points) नामक रिवॉर्ड प्वाइंट हासिल कर सकते हैं. बता दे की इस कार्ड के जरिए इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर पेमेंट करते हैं तब आपको खर्च का 5 फीसदी फ्यूल प्वाइंट्स मिलेगा. फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर ग्राहक सालाना 50 लीटर तक फ्यूल पा सकते हैं |

Also read: बिहारवासियों को मिला बड़ी सौगात बिहार ने बनने जा रही २ बड़े हवाईअड्डे, मिला मंजूरी!

जानिये कार्ड के खासियत…

  1. इस कार्ड के जरिए फ्यूल खरीदते समय जितने पैसे खर्च करते हैं उसका 5 फीसदी आपको फ्यूल प्वाइंट्स के रूप में मिलता है. इंडियन ऑयल के आउटलेट पर पहले 6 महीनों में आपको हर महीने मैक्सिमम 50 फ्यूल प्वाइंट्स मिलते हैं. 6 महीने के बाद आप अधिकतम 150 फ्यूल प्वाइंट्स हासिल कर सकते हैं |
  2. इस कार्ड के जरिए ग्रोसरी और बिल पेमेंट करने पर 5 फीसदी फ्यूल प्वाइंट्स मिलता है. इन दोनों कैटेगरी में आप हर महीने अधिकतम 100 फ्यूल प्वाइंट्स हासिल कर सकते हैं |
  3. अन्य कैटेगरी पर आपको 150 रुपये खर्च करने पर 1 फ्यूल प्वाइंट्स मिलता है |

नहीं देना होगा 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज : बताते चले की पेट्रोल पंपों पर कम से कम 400 रुपये के फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 250 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है |

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…

Also read: बिहार में होगी आंधी तूफ़ान के साथ मुसलाधार बारिश गर्मी से मिलेगी राहत, जानिये मौसम विभाग की ताजा अपडेट!

Exit mobile version