Site icon First Bharatiya

विदेशों में तेल के कीमतों में गिरावट के बीच सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल के भाव टूटे जाने दाम

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb2567

विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में बुधवार को सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन और सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट रही, जबकि मांग होने से सोयाबीन तिलहन के भाव अपरिवर्तित रहे। बाकी तेल-तिलहन के भाव भी पूर्वस्तर पर बने रहे। बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 1.65 प्रतिशत की गिरावट थी, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज कल रात की गिरावट के बाद फिलहाल लगभग 2.75 प्रतिशत नीचे चल रहा है।

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोयाबीन के किसान नीचे भाव में अपनी फसल बेचने से बच रहे हैं जिससे सोयाबीन दाना एवं लूज के भाव में सुधार आया। उन्होंने कहा कि पामोलीन के मुकाबले सोयाबीन जैसे हल्के तेलों के सस्ता होने से पामोलीन की मांग प्रभावित हुई है। इस वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें नरमी के साथ बंद हुई। उन्होंने कहा कि हल्के तेलों के मुकाबले पामोलीन का आयात करना महंगा सौदा बैठता है।

Also read: Saharsa To New Delhi : सहरसा से नई दिल्ली के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, जान लीजिये क्या होने वाली है समय सारणी

बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे।

Also read: Weather News : बिहार में हुई मुसलाधार बारिश अब इन जिला के लिए मौसम विभाग का नया अलर्ट, जानिये कहाँ-कहाँ होगी बारिश

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

Also read: अगर आपके भी पंखे नहीं दे रही है हवा कर दीजिए एक छोटा सा काम, देने लगेगी AC जैसी फर्राटेदार हवा, जानिये….

Exit mobile version