Site icon First Bharatiya

अच्छी खबर : सोयाबीन तेल के कीमतों में भारी गिरावट, सरसों में तेजी, रहरी और मूंग का दाल हुआ सस्ता, जाने रेट…

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 30

महंगाई के मार से तो अभी पूरा देश परेशान है इसी बीच एक राहत की खबर आ रही है | बता दे की खबर मिली है की सोयाबीन तेल के कीमतों में भरी गिरावट आई है | विदेशो में मिले-जुले रुख के बीच देश के तेल-तिलहन बाजारों में गुरुवार को सरसों तेल-तिलहन एवं सोयाबीन तिलहन के भाव में सुधार आया, जबकि मांग प्रभावित होने से सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट आई। बाकी तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

Also read: Dolly Chaiwala Viral Video : दुसरे को एक टपरी में चाय पिलाने वाला खुद बुर्ज खलीफा में पीते दिखा कॉफी, लोग बोल रहे डॉली भाई का जलवा है

वहीं, इंदौर के खाद्य तेल बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन रिफाइंड के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई। कपास्या खली 25 रुपये प्रति 60 किलोग्राम सस्ती बिकी। जबकि, संयोगितागंज अनाज मंडी में बृहस्पतिवार को तुअर (अरहर) 100 रुपये और मूंग के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। तुअर की दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।

Also read: बिहार में बनने जा रहा है 4 हजार करोड़ की लागत से शानदार एक्सप्रेसवे अब इतने घंटे में जा सकेंगे दिल्ली, जानिये…

 मार्केट के सूत्रों के अनुसार मलेशिया एक्सचेंज में 0.68 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में फिलहाल लगभग 0.50 प्रतिशत की तेजी रही। सूत्रों ने कहा कि देश में सोयाबीन तेल का जरुरत से कहीं अधिक मात्रा में आयात हो रखा है और इसी वजह से मांग कमजोर होने के कारण सोयाबीन तेल के भाव गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर मांग होने से सरसों तेल तिलहन के भाव में सुधार दिखा।

Also read: Bihar Weather Update : बिहार के लोगों को मिलने वाली है गर्मी से राहत इस तारीख को होगी मुसलाधार बारिश, भारी वज्रपात के साथ गिरेंगे ओला पत्थर जाने…

उन्होंने कहा कि सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल सहित बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। बाकी तेल-तिलहनों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Also read: बिहारवासी हो जाए सावधान! पुरे प्रदेश में ज़ोरदार आँधी के साथ होगी बारिश वज्रपात का अलर्ट हो जाए सावधान इन क्षेत्रों का नाम है शामिल!

दाल का रेट :-

Exit mobile version