Site icon First Bharatiya

कभी उठाती थी गोबर आज 700 करोड़ की है मालकिन, चलाती है 8 कंपनियाँ पढ़े पुरी कहानी

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 34

ये पंक्तियाँ हौंसलों की ताकत को बखूबी बयाँ करती हैं। ऐसे कई लोग होते हैं, जिन्हें ज़िन्दगी में अथाह दुख और परेशानियों का सामना करना पड़ता है और जब यह पीड़ा असहनीय हो जाती है तो फिर ऐसे मुश्किल वक़्त में उनके पास दो रास्ते होते हैं या तो वे अपनी ज़िन्दगी से हार मान कर अपनी जिंदगी खत्म कर बैठते हैं |

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

या फिर अपने आप को मज़बूत बनाकर हिम्मत से सारी परिस्थितियों से लड़कर आगे बढ़ जाते  ऐसे ही कुछ बारिशा सी लड़की के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो कि अपनी विषम परिस्थिति में भी मुसीबतों से डटकर सामना किया और हार मानने का काम नहीं किया तो फिर आज 700 करोड़ की मालिक है और 8 se भी ज्यादा कंपनियां चलाती है | आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे है जिसके जीवन संघर्ष बारे में सुनकर आपकी आँखों में आंसु आ जायेंगे। ज़िन्दगी ने इस लड़की को लाखों मुश्किलें दी।

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

शारीरिक और मानसिक रूप से पीड़ित इस लड़की ने जीवन की मुश्किलों से हार मानकर एक दिन इस लड़की ने अपनी जिंदगी खत्म करने की भी कोशिश की, लेकिन कहते है ना कि अगर इरादे मज़बूत हों तो क़िस्मत पलटते भी देर नहीं लगती। आज अपनी मेहनत और हिम्मत के बल पर इस लड़की ने 700 करोड़ का साम्राज्य खड़ा कर लिया है। चलिए जानते हैं कैसे इन्होने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की आइए इनकी जीवन की घटना से रूबरू होते हैं.

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

आपको बता दें की, जब उन्होंने आत्मनिर्भर बनने की राह में पहला क़दम रखा था तब उन्होंने शुरुआत 2 रुपए प्रतिदिन की कमाई ही की थी और आज वह 2 रुपए कमाने वाली कल्पना जी आज करोड़ों का टर्नओवर करती हैं। इतना ही नहीं इन्हें समाजसेवा के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार, राजीव गांधी पुरस्कार जैसे कई बड़े-बड़े पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उन्हें सम्मानित किया गया।

Exit mobile version