Site icon First Bharatiya

बड़ी खबर : रेलवे ने बंद कर दिया बिहार-यूपी से होकर आने वाली ये सभी ट्रेन का परिचालन

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 27

रेलवे ने अपनी और से बहुत बड़ी खबर बताई है | बता दे की बुधवार से मुरादाबाद रेल रूट की कई ट्रेनों का संचालन थम जाएगा। पहले दिसंबर से 28 फरवरी तक इस रूट की लगभग 58 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। दिल्ली से देहरादून चलने वाली शताब्दी के अलावा जनता, शहीद, उज्जैनी, फरक्का,अर्चना, नौचंदी समेत 46 ट्रेनों का संचालन रुक जाएगा।इसका मेन वजह कोहरा माना गया है कोहरा से रेल संचालन पर पड़ने वाले असर को देखते हुए मुख्यालय ने हर साल तमाम ट्रेनों में फेरबदल करता है। इस बार भी कई ट्रेनें रद की गई है |

Also read: बिहार में नहीं है बिजली की कोई कमी हर लोगों को पूरा मिल रहा बिजली अप्रैल महीने में दर्ज हुआ अजूबा रिकॉर्ड 8000 मेगावाट तक जा सकती बिजली की डिमांड!

जबकि कुछ की अवधि घटी है। ये ट्रेनें एक या दो दिन तक रद रहेगी। सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि कोहरे से रेल संचालन प्रभावित रहेगा। हालांकि इस बार कोहरा कम पड़ने से ट्रेन संचालन में बदलाव किया जा सकता है।

Also read: खुशखबरी अब भागलपुर से हावड़ा के लिए मिली एक और वन्दे भारत ट्रेन का सौगात इन सभी स्टेशन पर रुकेगी, जान लीजिये टाइम टेबल…

पूर्ण रूप से रद्द की गयी ट्रेने :-

नोट : इस न्यूज़ को इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है। firstbharatiya.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।

Also read: बिहार की बेटी की टॉप बनना चाहती है IAS भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने गिफ्ट किया लैपटॉप!

Also read: स्पेशल ट्रेन की तोहफा बेगुसराय, बरौनी, सहरसा, खगड़िया एवं छपरा समेत इन जगहों के लोगों को मिलेगी कन्फर्म सीट, जान लीजिये समय सारणी
Exit mobile version