Site icon First Bharatiya

TMC ने जारी की सभी 291 उम्मीदवारों की लिस्ट, नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी

AddText 03 05 02.56.22

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए 291 उम्मीदवारों की लिस्ट आज जारी कर दी है.

Also read: बिहारवासियों को मिला बड़ी सौगात बिहार ने बनने जा रही २ बड़े हवाईअड्डे, मिला मंजूरी!

टीएमसी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

Also read: Railway News : सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट समेत बाघ एक्सप्रेस के समय सारणी में बड़ा बदलाव, नए समय पर चलेगी यह ट्रेनें….

लिस्ट के अनुसार इस बार ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. 

Also read: बिहार में होगी आंधी तूफ़ान के साथ मुसलाधार बारिश गर्मी से मिलेगी राहत, जानिये मौसम विभाग की ताजा अपडेट!

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने  291 उम्मीदवारों की सूची का ऐलान करते हुए बताया कि

Also read: Vande Bharat Train : बिहार के इन 11 बड़े स्टेशन पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, देख लीजिये लिस्ट आपके स्टेशन का नाम है की नहीं?

इस बार पार्टी ने 100 नये चेहरों को मौका दिया हैं. इसके साथ ही 291 उम्मीदवारों में से  50 महिलाएं, 42 मुस्लिम,79 SC उम्मीदवार

और 17 ST   उम्मीदवार को टिकट दिया है. इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया

कि उत्तर बंगाल की 3 सीटों पर, हमने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे और मैं खुद नंदीग्राम से चुनाव लड़ूंगी.

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग इस चुनाव में छूट रहे हैं

 उन्हें वापस बिधान परिषद में लाया जाएगा. ममता बनर्जी जहां से पहले चुनाव लड़ती थीं,

वहां भवानीपुर से अब सोवानदेब चटर्जी को मौका दिया गया है. 

Exit mobile version