Site icon First Bharatiya

अब नहीं होगी परेशानी ट्रेन का टिकट कैंसिल होने पर अपने आप आ जाएगा पैसा पढ़े पूरी खबर…

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 5 7

रेलवे ने लाया अपना नयाप्लान अब नहीं होगी किसी भी यात्रिओ को दिक्कत जी हाँ दोस्तों अगर आपकी भी ट्रेन कैंसल हो गई है तो टिकट के पैसे वापस पाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है | आपका पूरा पैसा automatic आपके खाते में वापस आ जाएगा. इसके लिए न कहीं आपको जाना पड़ेगा और ना ही Ticket cancellation या TDR फाइल करना पड़ेगा. रेलवे ने ट्वीट कर यह बात बताई है |

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

एक यात्री ने ट्रेन कैंसल होने पर ट्वीट कर रेलवे से पूछा था कि पैसे वापसी के लिए क्या TDR फाइल करना पड़ेगा? इस पर रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी. रेलवे ने कहा कि परिचालन कारणों से कैंसल ट्रेन को कभी भी शुरू किया जा सकता है. अपने ट्रेन का स्टेटस रेलवे की इस साइट पर http://indianrail.gov.in/enquiry/PnrEnquiry.html चेक करते रहें या ट्रेन इन्क्वायरी नंबर 139 पर कॉल करके भी पूरी जानकारी ले सकते है |

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

ट्रेन में सफर के दौरान कई बार यात्रियों को शुद्ध खाने की परेशानी होती है. अगर आप भी सफर के दौरान साफ-सुथरा और शुद्ध शाकाहारी खाना पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने यात्रियों को साफ-सुथरा खाना देने के लिए नई सुविधा शुरू की है. IRCTC सभी ट्रेनों में इस सुविधा को देने के लिए सात्विक काउंसिल आफ इंडिया के साथ मिलकर काम कर रही है | और बहुत जल्द इसको अम्ल में लाकर सही किया जा सकता है |

Also read: बिहार में बनकर तैयार हुआ एक और फ्लाइट रेस्टोरेंट लोगों को मिलेंगे फ्लाइट वाला फील, जाने कहाँ हुआ है चालू

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…
Exit mobile version