Site icon First Bharatiya

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में इस बार 64 किमी बनेगी सड़क, निर्माण जुलाई तक होगा सकेगा पूरा….

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 107

गाव में आजकल अधिकतर सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत होता है बता दे की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 63.5 किमी सड़क बनेगी। इस बाबत ग्राम पंचायतों से प्रोजेक्ट मांगे गए हैं। जबकि इस योजना के तहत इस बार आठ किलो मीटर सड़क मरम्मत कार्यं का लक्ष्य रखा गया है। जबकि पिछले वर्ष 40 किलोमीटर का टारगेट रखा गया था।

Also read: उमस भरी गर्मी के बीच अच्छी खबर बिहार के इन 10 से अधिक जिला में होगी मुसलाधार बारिश, जाने कब?

कार्यदायी एजेंसी आरईएस

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों के निर्माण के लिए कार्यदायी एजेंन्सी आरईएस को नामित किया गया है। हालांकि एजेंसी की गुणवत्ता व् समय से कार्य न कराने के बहुतायत शिकायत है |लेकिन शासन के पास इस एजेंन्सी के अलावा कोई विकल्प नहीं है। लोक निर्माण विभाग पहले ही इस योजना के तहत होने वाले निर्माण के कार्य हाथ में लेने से मनाही कर चुका है। अन्य कई एजेंसियां कार्य करना चाहती हैं लेकिंन मानक के तहत इनके पास् संसाधन नहीं है।

Also read: Railway News : सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट समेत बाघ एक्सप्रेस के समय सारणी में बड़ा बदलाव, नए समय पर चलेगी यह ट्रेनें….

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल
Exit mobile version