Site icon First Bharatiya

SBI ने किया बड़ा एलान : सभी ग्राहक भूल से भी ना करें ये काम, वरना खाली हो जाएगा आपका अकाउंट

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 26 3

एसबीआई हो या ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक की तरफ से कई सुविधाएं पेश की जाती है | पिछले कुछ समय से पुरे इंडिया में ऑनलाइन transaction का प्रचलन काफी तेज हो गया है | लेकिन इसी के साथ साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं | हमें अखबारों में न्यूज़ पेपर में अक्सर सुनने को मिलता है की यहाँ फ्रॉड हो गया | वहां उसके साथ किसी ने उसके अकाउंट से पैसे निकल लिए ऐसे में आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि आपको अपनी निजी जानकारी किसके साथ शेयर करनी चाहिए.

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

ज्यादातर त्योहारी सीजन में फ्री गिफ्ट्स या वाउचर को लेकर लोगों में बाद उत्साह रहता है. ऐसे में जब भी फ्री गिफ्ट का मैसेज मिलता है लोग उसमें अपना इंटेरेस्ट दिखाने लगते हैं. कुछ लोग तो आंख मूंदकर इसपर विश्वास कर लेते है, जो आपके लिए नुकसान देह साबित होता है. इन फ्री गिफ्ट्स के चक्कर में ग्राहक इस फर्जी लिंक पर क्लिक कर देते हैं, और अपनी मेहनत की पूरी कमाई चंद मिनटों में गंवा देते है |

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

भारत के सबसे बेहतरीन बैंक में से एक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में बताया गया है कि, एसबीआई कभी भी आपसे बैंक डिटेल्स, एटीएम और यूपीआई पिन शेयर करने के लिए नहीं कहता है. इसलिए अगर आपके पास ऐसे मैसेज आते हैं जिनमें एटीएम या यूपीआई पिन मांगा गया है, या फिर किसी लिंक पर क्लिक करने की बात कही गई है तो इसे इग्नोर करें |

Also read: Bihar Weather: बिहार में होने वाली है भारी बारिश, आँधी तूफ़ान के साथ बरसेंगे पत्थर जाने कुआ है मौसम विभाग का अलर्ट!

ग्राहक सावधान रहें

– SBI अपने ग्राहक से अकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड डिटेल नहीं मांगता.
– अपने इंटरनेट बैंकिंग और ओटीपी नंबर किसी से शेयर ना करें. 
– मोबाइल फोन या मैसेज में आए किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक ना करें.

सही मैसेज कई करें पहचान 

साइबर ठगों की तरफ से भेजे गए इन फर्जी मैसेज को पकड़ना आसान है, क्योंकि इन मैसेज में स्पैलिंग मिस्टेक जरूर होती है. अगर आपको ऐसे मैसेज आ रहे हैं, तो पहले इन मैसेज को ध्यान से पढ़ें. फिर फर्जी मैसेज होने पर ग्राहक साइबर क्राइम की वेबसाइट https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. या फिर हेल्प लाइन नंबर पर भी इसकी जानकारी दे सकते हैं.

Exit mobile version