Site icon First Bharatiya

LIC Aadhaar Shila Policy: हर दिन सिर्फ 29 रुपये करें जमा, मैच्योरिटी पर पाएं 4 लाख तक, जानिए- कैसे?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 34 2

आप सबको तो पता ही होगा की अगर हम किसी भी चीज में अपना पैसा निवेश करते है तो उससे अच्छा लाभ लेने का सोचते रहते है | आपने कई बार अपने आने वाले कल को सुरक्षित रखने के लिए कई लोग निवेश करने के तमाम विकल्पों की तलाश करते हैं। वही कुछ व्यक्ति अपने पैसों को फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा करते हैं, तो कुछ लोग उसको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं। आपको बता दे की अगर आप भी सुरक्षित निवेश के साथ लखपति बनाना चाहते हैं तो एलआईसी (Life Insurance Corporation) की Policy आपके लिए सबसे बेहतर होगी. ऐसी ही LIC की एक स्कीम है, जो महिलाओं के लिए है. आधार शिला योजना (LIC Aadhar Shila Scheme) में 8 से 55 साल तक की महिलाएं निवेश कर सकती हैं.

Also read: Bihar Weather Update : खुशखबरी बिहार के इन 10 जिला में होगी बारिश, इन 8 जिला में चलेगी लू , जाने पूरी अलर्ट

दरअसल इस योजना एक गैर-लिंक्ड बीमा योजना मानी जाती है, जो लाभ का आश्वासन देती है और एक नियमित प्रीमियम भुगतान बंदोबस्ती योजना है. सामान्य परिस्थितियों के विपरीत, इस योजना में पॉलिसीधारक के लिए किसी भी चिकित्सा परीक्षण की आवश्यकता नहीं होती है. LIC की Aadhar Shila Scheme में न्यूनतम 75,000 रुपये और अधिकतम 3,00,000 रुपये का बीमा लिया जा सकता है. इस स्कीम का लाभ सिर्फ वैध आधार रखने वाली महिलाएं ही उठा सकती हैं.

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

जानकारी के अनुसार यह आधार शिला योजना के तहत, वादा किया गया न्यूनतम राशि 75,000 रुपये और अधिकतम 3 लाख रुपये है. अगर समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो यह प्लान आपको लाखों रुपये दिला सकता है. आप हर दिन सिर्फ 29 रुपये की बचत करके 4 लाख रुपये तक पा सकते हैं. अगर आपकी उम्र 30 साल है और आप अगले 20 वर्षों तक इस योजना में निवेश करती हैं तो आपको पहले साल 10,959 रुपये जमा कराने होंगे. इसमें 4.5 प्रतिशत टैक्स लगेगा |

Also read: Railway News : हावड़ा से गांधीधाम और गया से आनंद विहार के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!
Exit mobile version