aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 17

भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम पूरा हो गया है और इसकी नई बिल्डिंग को देखकर लगता है कि कहीं किसी यूरोपीय देश का कोई भवन है। भीतर की लाइटिंग और चमचमाता फर्श स्टेशन की चकौचौंध को दिखाता है। यहां यात्रियों के लिए आराम की सभी सुविधाएं स्टेशन के भवन में उपलब्ध कराई गई हैं। बता दे की इस स्टेशन को देखकर लोग हैरान हो रहे है | लोग को बिसबास ही नहीं हो रहा की ये रेलवे स्टेशन है या एयरपोर्ट कियोंकि रेलवे ने इसे इतना खुबसूरत तरीके से बनाया जो है |

Also read: Petrol Disel Price : कम होने का नाम नहीं ले रहा है पेट्रोल-डीजल का दाम इन शहरों में इतना बढ़ा दाम, जानिये आपके क्षेत्र का क्या है हाल…

मध्य प्रदेश में पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का रि-डेवलपमेंट का काम निजी भागीदारी के पीपीपी मोड पर किया गया है। देश में निजी भागीदारी से बनने वाला भारतीय रेलवे का हबीबगंज पहला रेलवे स्टेशन है। आज जब यह बनकर तैयार है तो इसकी बदली तस्वीर, सुंदरता निहारते ही बनती है। इसका लोकापर्ण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 नवंबर को भोपाल में किया जाएगा।

Also read: Gold Price News : थमने का नाम नहीं ले रहा है सोना का भाव लगातार बढ़ते ही जा रहे है जान लीजिये आज कितना बढ़ा दाम?

मिलेगी उत्तम वयवस्था :

रेलवे स्टेशन में स्काई लाइट के साथ प्रवेश द्वार पर एक गुंबद जैसी संबार एयर कॉनकोर्स (ट्रैक के ऊपर) है जो 86 मीटर लंबा और 36 मीटर चौड़ा है। इसकी छत 19 मीटर है। यहां हवाई अड्डे जैसे खुदरा दुकानों और कैफेटेरिया के साथ समर्पित कॉन्कोर्स क्षेत्र, यात्रियों के लिए आलीशान प्रतीक्षालय, नवीनीकृत और विश्व स्तरीय अंदरूनी भाग, गेमिंग जोन, यात्रियों के लिए ट्रेनों से उतरने के लिए निकास (भूमिगत मार्ग) के साथ भीड़भाड़ वाले प्लेटफॉर्म हैं।

Also read: Bullet Train Update : बहुत जल्द आपको पटरी पर दौड़ते हुए नज़र आने वाली है बुलेट ट्रेन, महज चंद मिनटों में कर पायेंगे दुसरे राज्य की सफर

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...