Site icon First Bharatiya

लॉकडाउन में बाहर से बिहार आना हुआ आसान न हों परेशान! उत्तर रेलवे ने अनाउंस की स्पेशल ट्रेन, देखिए लिस्ट…

AddText 04 15 09.47.56

यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) दिल्ली से बिहार के लिए समर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें (Summer Superfast Special Express Trains) चला रहा है. ये ट्रेनें दिल्ली से भागलपुर, गया, दरभंगा, सीतामढ़ी, जोगबनी और राजगीर के लिए चलाई जा रही हैं.

Also read: Gold Silver Price News : अचानक बदल गया सोना चांदी का भाव.. इतना हुआ कम आगे भी कम होने की उम्मीद….

इन ट्रेनों के रूट में पड़ने वाले स्टेशनों के टाइम टेबल की जानकारी के लिए रेलमदद हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें. बता दें कि रेलगाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी व सैनिटाइजेशन आदि सहित

Also read: बड़ी खबर : Muzaffarpur से Anand Vihar के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन को लेकर आया बड़ा अपडेट टिकट लेने से पहले…

04076 नई दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल एक्सप्रेस (1 फेरा)

Also read: खुशखबरी : बिहार में एका-एक इतना रुपया सस्ता हुआ डीजल और पेट्रोल जानिये क्या है ताजा कीमत

ट्रेन संख्या 04076 नई दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल एक्सप्रेस 17 अप्रैल, 2021 को नई दिल्ली से 23.15 बजे चलेगी और अगले दिन 21.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोरखपुर, देवरिया सादर, सिवान जं., छपरा, सोनपुर जं., हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं. और समस्तीपुर जं स्टेशनों पर रूकेगी. इसमें शयनयान और द्वितीय श्रेणी (आरक्षित) कोच होंगे.

Also read: सफ़र कीजिये वन्दे भारत एक्सप्रेस से बचाएगी आपको पुरे 50 मिनट का समय, इस रूट पर होने जा रही है शुरू

04002 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी समर स्पेशल एक्सप्रेस (1 फेरा)

ट्रेन नंबर 04002 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 16 अप्रैल 2021 को आनंद विहार टर्मिनल से 23.00 बजे रवाना होगी और 00.25 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. रूट्स में यह स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी

जं., रुदौली, फैजाबाद जं. अयोध्या, गोशैगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं., वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, ओरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुराईमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, सोनपुर जंक्शन, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं. और रून्नी सैदपुर स्टेशनों पर ठहरेगी. इसमें शयनयान और द्वितीय श्रेणी (आरक्षित) कोच होंगे.

एक्सप्रेस (1 फेरा)

यह ट्रेन 15 अप्रैल 2021 को आनंद विहार टर्मिनल से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. रास्ते में यह स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., पटना जं., पटना साहेब., फतवा जं., बख्तियारपुर जं., बाढ़, मोकामा, हाथीदा जं., लकीसराय जं., किउल जं., कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर जं., बरियारपुर व सुल्तानगंज स्टेशनों पर रूकेगी. इस ट्रेन में शयनयान और द्वितीय श्रेणी (आरक्षित) कोच होंगे.

Exit mobile version