Site icon First Bharatiya

बिहार के राजधानी पटना में पुरे 26 महीने बाद लागु होगी रिटायरिंग रूम की सुविधा कम पैसे में हाईटेक सुविधा

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 23 2

अब बिहार के राजधानी पटना जंक्शन पर रिटायरिंग रूम की सुविधा शुरू कर दी गयी. पटना जंक्शन पर यह सुविधा लगभग 26 माह बाद शुरू की गई है.भारतीय रेलवे का दावा है कि patna junction पर कम पैसे में यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सुपर डिलक्स कमरे उपलब्ध कराए जा रहे हैं | जिससे लोगो को मदद मिलेगी |  एक बहुत लम्बे समय अंतराल के बाद भारतीय रेलवे अपने सेवाओं को सुचारु ढंग से शुरू कर रही है, इसी क्रम में बिहार राजधानी के पटना जंक्शन पर रिटायरिंग रूम की सुविधा शुरू कर दी गयी है। यह सुविधा पिछले 26 माह बाद शुरू की गई है |

Also read: Bihar Bhgalpur Road News : 12.54 करोड़ की लागत से बनेगा सडक और 515 करोड़ की लागत से बनेंगे शानदार फोरलेन

बिहार के राजधानी पटना जंक्शन पर उपलब्ध होने वाले सुपर डिलक्स कमरे में किसी भी बड़े होटल के सूट की तरह अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगा, कमरे में एक ड्रेसिग रूम व बालकनी के साथ ही अत्याधुनिक शौचालय भी रहेगा। इसके लिए यात्रियों को 24 घंटे के लिए मात्र 1600 रुपये देने होंगे. अन्य होटलों की तरह 18 फीसद जीएसटी अलग से देना होगा।

Also read: Bihar Weather Report : बिहार में होने वाली है मुसलाधार बारिश लोगों को मिलने वाली है गर्मी से छुटकारा!

ऐसे करे रिटायरिंग रूम को बुकिंग :

बिहार के राजधानी पटना जक्शन के करबिगहिया छोर (प्लेटफार्म संख्या 10) पर चार रिटायरिग रूम (विश्राम गृह) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस रिटायरिग रूम की बुकिग फिलहाल बिहार में पटना जंक्शन के बुकिग काउंटर से की जा सकती है. शीघ्र ही इसकी आनलाइन बुकिग की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी |

Also read: Bihar Weather Update : बिहार में इस दिन दस्तक देगी मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जान लीजिये मौसम विभाग का फरमान

Exit mobile version