Site icon First Bharatiya

Big Breaking :1 अक्टूबर से दिल्ली में बंद रहेंगी ये दुकानें,दिल्ली में 47 दिन तक नहीं मिलेगी शराब

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 27 3

दिल्ली में 47 दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. दिल्ली में ये ‘शराबबंदी’ 1 अक्टूबर से लागू होगी. दरअसल दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति नवंबर में लागू होने के साथ ही शहर में निजी तौर पर चलने वाली कई शराब की दुकानें 47 दिनों के लिए बंद रहने वाली हैं.

Also read: Indian Railway : दानापुर-सिकंदराबाद एवं नई दिल्ली-सहरसा के बीच में रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन, यह होगी रूट टाइम…

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के 272 नगरपालिका वार्डों में से 105 में निजी शराब की दुकानें एक अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच बंद रहेंगी.इस दौरान सिर्फ सरकारी शराब की दुकानें ही खुलेंगी. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल 849 शराब दुकानों में से 276 निजी तौर पर संचालित हैं. यानी की दिल्ली में 276 निजी शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

Also read: राजधानी पटना में अब आप देख पायेंगे IPL मैच एक साथ 50 हजार दर्शक बैठने की होगी क्षमता, जानिये पूरी बात…

दिल्ली सरकार के अनुसार, शहर भर में शराब की दुकानों को टेकओवर करने के लिए नई बोली लगाई गई थी. इसका मतलब यह हो सकता है कि जिनके पास पहले शराब की दुकान का लाइसेंस था वे इस बार अपना लाइसेंस बिड हासिल करने में असफल रहे जिससे उन्हें वे दुकानें छोड़नी होंगी और उनकी जगह लाइसेंस पाने लोग उसको चलाएंगे.

Also read: बिहार के लोगों को मिलने वाली है भीषण गर्मी से छुटकारा इन जिला में होगी बारिश, जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट…

गौरतलब है कि कई निजी शराब स्टोर मालिकों ने पहले ही नया स्टॉक खरीदना बंद कर दिया है ताकि सितंबर के अंत तक मौजूदा स्टॉक समाप्त हो जाए. इसके बाद उनकी दुकानें बंद कर दी जाएंगी। नई नीति का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में शराब खरीदारों के अनुभव को बढ़ाना है. इसके तहत मौजूदा दुकानों को इस तरह से तैयार करना होगा जिससे लोग दुकान के अंदर जा सकें और खुद से शराब को देख सकें।

Also read: Bihar Weather Update : अगले कुछ दिनों में एका-एक बदल जाएगा मौसम का मिजाज, होगी इन सभी जगहों पर मुसलाधार बारिश, जानिये….

इस लिहाज से अब दिल्ली में सड़क के किनारे चलने वाले ‘ठेके’ भी नहीं रहेंगे. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कई ठेका देशी शराब बेचते हैं। दिल्ली सरकार ने हाल ही में वर्ष 2021 2022 के लिए अपनी नई आबकारी नीति पेश की थी, जिसका उद्देश्य “दिल्ली में नकली शराब या गैर-शुल्क भुगतान वाली शराब की बिक्री को खत्म करना और उपभोक्ता अनुभव को बदलने के अलावा, सरकार के लिए बेस्ट राजस्व प्राप्त करना है।

Exit mobile version