Site icon First Bharatiya

बिहार की बेटी अनुष्का ने पुरे भारत में लायी पहला स्थान, पुरे परिवार में ख़ुशी की लहर…

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 75 2

असंभव की भी एक न एक दिन शुरुआत करनी ही पड़ती है | और जब उसे सफलता मिलती है तो वही शख्स आने वाले पीढ़ी के लिए मार्ग दर्शन का कारण बनते हैं | इसी तरह का उदहारण पेश कर रहे है आपके सामने अनुष्का ने जो कारनामा किया है | वो बड़े- बड़े के बस की बात नहीं बता दे की अनुष्का ने देश के कठिन एग्जाम में से एक एग्जाम NTA में अपना जलवा दिखाया है | पुरे इंडिया में टॉप आकर सबको चौका दी है | अनुष्का को कुल 800 में से ७६५ अंक हाशिल हुआ जो पुरे बिहार को गौरवान्वित करने की बात है |

Also read: IAS Success Story: नौकरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी, पहले प्रयास में नहीं मिली सफलता इस तरफ चौथे बार में की टॉप बनी अधिकारी!

बता दे की अनुष्का बिहार के जमुई की रहने वाली है जमुई के इनकम टैक्स अधिवक्ता रविंद्र किशोर सहाय और शिक्षिका शाश्वती सहाय की छोटी पुत्री अनुष्का प्रियदर्शनी ने जमुई में ही अपनी पूरी स्कूलिंग की है और इसी साल रांची के लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से आईसीएससी बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 92 फीसद अंकों के साथ सफलता पाई है।

जमुई के कृष्णपट्टी मोहल्ले में रहने वाले रविंद्र किशोर सहाय और शाश्वती सहाय एक मध्यमवर्गीय साधारण परिवार से आते हैं। जहां बच्चों को साधारण शिक्षा दीक्षा मिली। शाश्वती बताती हैं कि उन्हें सिर्फ दो बेटी है जिसमें बड़ी अनन्या किशोर क्लैट की परीक्षा उत्तीर्ण कर एनएमआईएमएस मुंबई से लॉ की पढ़ाई कर रही है। और उनके दूसरी बेटी है अनुष्का जिसका जलवा आज पुरे देश ने देख ही लिया है |

अनुष्का अपनी NTA की परीक्षा को लेकर इतने ज़्याद गंभीर थे कि वो अपनी सब काम को छोड़कर परीक्षा की के प्रति चौकना रहती थी | अनुष्का बताती है कि उसकी बड़ी बहन अनन्या किशोर ने ही उसे होटल मैनेजमेंट जैसी प्रतिष्ठित एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल और सफल होने का है सारा गुर सिखाया। उसकी इतनी बड़ी सफलता में उसकी बड़ी बहन अनन्या का विशेष योगदान रहा है।

2005 में जन्म लेने वाली महज 16 साल की अनुष्का कहती है कि वह मेडिकल और इंजीनियरिंग में सफलता नहीं मिलने पर निराश छात्र-छात्राओं से कहना चाहती है कि मेडिकल और इंजीनियरिंग के अलावे भी देश में एक से बढ़कर एक अन्य क्षेत्र में भी सफलता के कई सारे अवसर भरे पड़े हैं, जिसे प्राप्त करने की आवश्यकता है।

Exit mobile version