Site icon First Bharatiya

सरकारी नौकरी छोड़ की एलोवेरा की खेती हरीश ने चमकाई अपनी किस्मत

AddText 04 09 07.52.43

बताइए जरा कोई सरकारी नौकरी का चाह नहीं रखता है अभी अभी के समय में अभी के समय में हर कोई चाहता है मुझे सरकारी नौकरी मिले और हम एक अच्छे जीवन को सपना साकार कर सकें |

Also read: छोटे से गाँव से आने वाली प्रीटी सेना में बनी लेफ्टिनेंट अब करेगी देश सेवा, गाँव की पहली लड़की ने हाशिल की यह मुकाम बधाई!

लेकिन आपको यह सुनकर हैरानी होगी यह हरीश नाम का एक शख्स अपनी अच्छी खासी सरकारी नौकरी छोड़कर एलोवेरा की खेती करने लगा और आज करोड़ों का मालिक बन गया |

हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे हैं वह राजस्थान के जैसलमेर शहर के रहने वाला है वह शख्स अपनी इस एलोवेरा की खेती के लिए अपनी अच्छी खासी सरकारी नौकरी को इस्तीफा दे दिया और उसके मन में एलोवेरा की खेती करने की लालशाह I आई और वह लालसा उसके लिए आज वरदान साबित हो गया |

उनका परिवार में सब लोग भी कृषि कार्य कर रहे थे और हम आपको बता दे की उनको सन 2012 में जूनियर इंजीनियरिंग की नौकरी लग गई थी लेकिन उसके बाद भी उन्होंने नौकरी को त्याग कर खेती करने का यह काम फैसला लिया |

एलोवेरा का मांग सब जगह है चाहे इंडिया में हो चाहे विदेश में हो चाहे राष्ट्रीय स्तर पर हो सब जगह एलोवेरा का मांग है क्योंकि एलोवेरा से बहुत सारा आप भी दवाई तैयार होती है |

जब हरीश ने एलोवेरा की खेती स्टार्ट की ताऊ गांव के लोगों ने इन्हें खूब आलोचना की का गीत इससे पहले भी बहुत लोग एलोवेरा की खेती किए हैं लेकिन किसी को कोई सफलता नहीं मिली |

और सब लोग अपनी कुल पूंजी में से ही लॉस में रहे लेकिन हरीश ने यह सब बातों को ध्यान में नहीं रखा और अपना काम में मन लगाया और आज वह करोड़ों की मालिक है |

Exit mobile version