Site icon First Bharatiya

बाबा आसाराम के चहेते के लिए आई बुरी ख़बर, जेल में तबियत बिगड़ने से अब हॉस्पिटल में भर्ती हुए

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 97

80 साल के आसाराम बाबा जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं | कोरोना संक्रमित होने के बाद आसाराम बापू की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. गुरुवार को जिला न्यायालय में इनकी पेशी थी | यहां पर यह काफी कमजोर नजर आ रहे थे.आसाराम बापू में अब अपने बल पर चलने की ताकत भी नहीं बची है. वह पुलिस कर्मियों का सहारा लेकर चलते नजर आए. पुलिस की गाड़ी से उतर कर अदालत जाने तक अब उनको पुलिस कर्मियों का सहारा लेना पड़ता है |

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

आसाराम बापू अपनी बिगड़ती तबीयत को लेकर उनके समर्थक भी परेशान नजर आ रहे. वह बार-बार पुलिसकर्मियों से यह पूछने को मजबूर हैं कि डॉक्टर अरुण त्यागी कब उनके इलाज के लिए आ रहे हैं. तब पुलिसकर्मियों में से एक पुलिसकर्मी ने आसाराम बापू को कहा कि वह कोर्ट को कहें कोर्ट उनके इलाज के लिए डॉक्टर अरुण त्यागी को आदेश देगी |

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

गौरतलब है कि इस बीच आसाराम को बहुत ही धीरे धीरे चलते हुए कोर्ट में जाते स्पॉट किया गया था. जबकि इससे पहले हुई पेशी के दौरान जब आसाराम बापू को कोर्ट ले जाया गया था तो वह पुलिस की गाड़ी से उतर कर खुद कोर्ट तक चल कर जाने के समर्थ थे |

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बता दें कि आसाराम शुरू से ही अपना इलाज आयुर्वेद से करवाते आए है. इसे पहले जब आसाराम बापू की गिरफ्तारी हुई थी, तो उनकी वैद्य नेता उनको आयुर्वेदिक दवा देने के लिए जोधपुर आई थी. यौन शोषण मामले की सुनवाई के दौरान उनको एक बार आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में भर्ती करवाया गया था |

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

Exit mobile version