Site icon First Bharatiya

इस औरत के पास खाने के तक के पैसे नहीं थे, रेड पड़ी तो निकले करोड़ से भी अधिक पैसे

AddText 08 26 10.29.29 compress59

राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली संजू देवी के साथ कुछ ऐसा हुआ जो किसी सपने से कम बिलकुल भी नहीं है वह रातोरात 100 करोड़ मालकिन हो गई।खेती बाड़ी करने वाली संजू देवी जैसे तैसे परिवार की देखभाल करती है और उन्हें भी इस बात का पता नहीं था |

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

की वह करोडो की मालकिन है आपको बता दे की आयकर विभाग के कुछ अधिकारी जयपुर-दिल्ली हाईवे पर स्थित जमीनों का जायजा ले रहे थे और वही उन्हें एक ऐसी जमीन के बारे में पता चला जो संजू देवी नाम की एक औरत की बताई गई ।

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

जमीन 64 बीघा में फैली हुई थी और इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है और जब संजू देवी को जब इस बारे पता चला तो चौंक गईं तो वही जब आयकर विभाग के अधिकारीयों ने संजू देवी नाम की इस औरत से उस जमीन के बारे में पूछा तो उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह इस जमीं के बारे में कुछ नहीं जानती है और अपने बयान में उन्होंने कहा कि 12 साल पहले उनके पति की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।

Also read: प्रेरणा : एक ऐसा परिवार जहाँ एक साथ बनता है 38 लोगों का खाना एक साथ, एक घर में रहते है 4 पीढ़ी के लोग नहीं होती है झगड़ा

पति के नि-ध-न के कुछ महीनों पहले वह उन्हें साल 2006 में आमेर लेकर गए थे और वहां पर कुछ बड़े लोग बैठे हुए थे और उनके हाथों में कुछ दस्तावेज भी थे और उनके पति ने वो दस्तावेज लेकर संजू से उस पर अंगूठा लगाने को कह दिया वही अपने पति की बात मानकर उन्होंने बिना कुछ पूछे उस दस्तावेजों पर अंगूठा लगा दिया।

वही जब अधिकारियों ने संजू से उनके काम के बारे में पूछा तो उन्होंने इस पर कहा कि वह दिनभर खेतीबाड़ी और मजदूरी करती हैं और इसे कुछ रुपये आ जाते हैं जिसे वह अपने परिवार का गुजारा करती है उनके दो बच्चे है जो स्कूल जाते है और घर आकर घर के कुछ कामों में मदद कर लेते हैं।

इस मामले की जांच पूरी होने के बाद अधिकारीयों ने बताया कि बड़े शहरों के कुछ बिजनेसमैन आदिवसियों की जमीन खरीदने के लिए आदिवासियों को कुछ लालच देकर जमीन खरीद लेते हैं बता दे की आदिवासियों की जमीन सिर्फ आदिवासी ही खरीद सकते हैं. संजू का परिवार आदिवासी परिवार है 

Exit mobile version