aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 83 1

बिहार के सभी रेलयात्रियो को खुशखबरी रेलवे प्रसाशन ने दी बड़ी ख़ुशख़बरी बिहार में इन दिनो दशहरा के वजह से सभी ट्रेने भीड़ से खचाखच भरी हुई है। लगभग सभी ट्रेनो में वेटिंग चल रहा है। खासकर बिहार के लोगो की बात करें तो बिहार के लोग जितना भी अभी अपने शहर से दूर दुसरे शहर में काम कर रहे है तो उन सभी के लिए रेलवे ने चलाया है एक ट्रेन जो सभी लोग अपने घर आ सके और त्योहारों का मज़ा ले सके |

हर साल के जैसे लोग इस साल भी बाहर से घर आ रहे है | और आने वाले समय में और भी आएंगे ऐसा अनुमान लगाया जाट हिया क्योंकिं अगले महिना हिन्दू मुस्लिम का महापर्व छठ जो आनेवाली है | 15 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच चलने वाली इस ट्रेन की गाड़ी संख्या 01901/01902 है। इनमे पहली गाड़ी संख्या 01901 जो ग्वालियर से हर शुक्रवार को प्रातः 07:25 बजे बिहार के बरौनी जंक्शन के लिए रवाना की जाएगी। और गाड़ी संख्या 01902 ये गाड़ी बरौनी से प्रातः 09:15 बजे ग्वालियर के लिए खुलेगी।

किस रूट पर चलेगी ट्रेन :

छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर होते हुए बरौनी जंक्शन को पहुँचेगी। इसी रूट पर होते हुए दूसरी ट्रेन वापस ग्वालियर के लिए रवाना होगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...