aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 77

बिग बॉस के किंग सिद्धार्थ की माँ ने बताई थी कि वो 02 सितंबर की रात करीब 3-3:30 बजे नींद से जगा था | और हमें आवाज लगाया था | और पानी लेन को बोला जब मैंने पानी लेकर आया तो उसको पानी पिने को दिया उसी समय सिद्धार्थ ने हमें बताया था की हमें बैचेनी और छाती में दर्द महशुश हो रही है | तो फिर मैंने उसे पानी पिलाकर सोने को बोला |

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

सुबह सिद्धार्थ शुक्ला नहीं जागे. जब उनकी मां उन्हें उठाने गईं, तब भी उन्होंने कोई हरकत नहीं की. इस चीज़ से घबराई मां ने सिद्धार्थ की बहन को बुलाया और डॉक्टर को बुलाने को कहा. डॉक्टर ने घर आकर सिद्धार्थ को देखा और उन्हें मृत करार दिया. साथ ही उन्होंने बॉडी को फौरन अस्पताल ले जाने की भी सलाह दी | फिर उन्हें कपूर हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वहाँ भी डॉक्टरो ने उन्हें मृत करार दे दिया |

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

सुबह 09: 40 बजे सिद्धार्थ शुक्ला को एम्बुलेंस से कूपर हॉस्पिटल लाया गया. इस दौरान उनकी बहन, जीजा, कज़िन और तीन दोस्त भी साथ आए. सुबह 10: 15 बजे कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सिद्धार्थ की जांच करने के बाद उन्हें डेड डिक्लेयर कर दिया.

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स इस केस को लेकर बेहद सावधानी से आगे बढ़ रहे थे. सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद से वो लोग किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते थे. सुशांत के केस में बहुत कंट्रोवर्सी हुई थी और बहुत सारी कांस्पीरेसी थ्योरीज़ चल निकली थीं |

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...