Gold Silver Price Today : भारतीय बाज़ार में सोना चांदी का मूल्य ऊपर नीचे होते रहती है और कभी-कभी स्थिर भी होती है. वहीँ आज यानी की १४ जून को सोना के कीमत में थोरी बहुत मामूली गिरावट देखने को मिली है. आपको बता दूँ की शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ ही चांदी 600 रुपये प्रति किलो सस्ती  हुई है.

और अभी इस समय आज याने की शुक्रवार १४ जून को चांदी की कीमत 90700 रुपये हो गई है. वहीँ जबकि शुद्ध सोना यानी की की 24 कैरेट वाले सोना की कीमत 55 रुपये टूटकर 72325 रुपये हो गई.वहीं 13 जून को इसका भाव 72380 रुपये था. जबकि २२ कैरेट वाले सोना में भी मामूली बदलाव देखे गए है.

एवं १८ कैरेट वाले सोना की कीमत में कोई कुछ खास बदलाव नहीं हुई है जबकि २० रूपये से कम की बदलाव हुई है एवं यह बदलाव १८ रुपया का हुआ है. इससे कोई ख़ास प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. और १८ कैरेट वाले सोना की बिक्री भी उतनी अधिक नहीं है सबसे अधिक बिक्री २४ कैरेट वाली सोना की है जिसे शुद्ध सोना माना जाता है.

महानगरों में क्या है सोना का ताजा भाव ?

शहर का नाम 22 कैरेट वाली सोना की कीमत 24 कैरेट वाली सोना की कीमत
दिल्ली ₹66,250₹72,310
मुम्बई ₹66,150₹72,160
बैंगलोर ₹58,500₹63,820
चेन्नई ₹47,927₹52,285

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...