Special Train : भारतीय रेलवे इन दिनों कई सारे स्पेशल ट्रेन चला रही और वजह है ट्रेनों में बढ़ते भीड़ जिसको लेकर रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रही है ताकि बाकी ट्रेनों के ऊपर दवाब कम सके अभी बिहार में शादी बियाह का भी सीजन चल रहा अहि और बच्चे का स्कूल में गर्मी की छुट्टी भी खत्म हो चुकी है जिसको लेकर भी अधिक संख्या में भीड़ ट्रेनों में बढ़ रही है.

वहीँ रेलवे अब लोगों की सुविधा को देखते हुए बड़ा फैसला लेने जा रही है. दरअसल अब फिर से रेलवे कई सारे समार स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है आपको बता दूँ की सहरसा-सरहिंद एवं दरभंगा-अमृतसर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है जबकि इसके अलावा बरौनी से उधना एवं पटना से नई दिल्ली के लिए भी एक-एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन की जायेगी.

जानिये कौन ट्रेन कब किस तिथि को कहाँ से खुलेगी…

  • ट्रेन नंबर 05575/05576 सहरसा-सरहिंद-सहरसा स्पेशल ट्रेन 17.06.2024 एवं 24.06.2024 (सोमवार) को सहरसा से 19.30 बजे खुलकर बुधवार को 00.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी.
  • वहीँ वापसी में गाड़ी संख्या 05576 सरहिंद-सहरसा स्पेशल 19.06.2024 एवं 26.06.2024 (बुधवार) को सरहिंद से 02.00 बजे खुलकर गुरूवार को 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी

रूट की बात अक्रें तो यस ट्रेन का ठहराव आने-जाने में मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज के साथ-साथ बाकी के कई सारे अन्य स्टेशनों पर भी होने वाला है वहीँ इस स्पेशल ट्रेन में २० कोच लगे होंगे.

  • वहीँ दूसरी ट्रेन गाडी संख्या 05559/05560 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन यह ट्रेन दिनांक 17.06.2024 एवं 24.06.2024 (सोमवार) को दरभंगा से 20.20 बजे खुलकर बुधवार को 01.25 बजे अमृतसर पहुंचेगी.
  • जबकि अमृतसर से वापसी में गाड़ी संख्या 05560 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल 19.06.2024 एवं 26.06.2024 (बुधवार) को अमृतसर से 04.25 बजे खुलकर गुरूवार दरभंगा पंहुचेगी.

एवं यह ट्रेन आने-जाने के क्रम में रास्ते में कई सारे स्टेशन पर इसका ठहराव होने वाली है. जिसमें मुख्य स्टेशन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा के साथ-साथ बाकी स्टेशन पर भी यह रुकेगी. और इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 02 कोचस्लीपर क्लास के 14 कोच लगाये जायेंगे.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...