Site icon First Bharatiya

एक किसान ने SDM को लौटा दी किसान सम्मान निधि, जानें- रकम लौटाते वक्त एसडीएम से क्या कहा…

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 6 2

किसानों के हितों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये दिए जाते हैं। एक किसान ने खुद्दारी की मिसाल पेश की है। युवा किसान का जब शिक्षक पद पर चयन हो गया.

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

तो वह किसान सम्मान निधि का पैसा लौटाने के लिए एसडीएम सदर को प्रार्थना पत्र देने पहुंचा। एसडीएम को पत्र देकर युवक ने कहा कि उसकी सरकारी नौकरी लग गई है। सरकार जो पैसा देगी, उसमें वह अपने पूरे परिवार का खर्च उठा सकता है। और उसने एप्लीकेशन देकर अपना रकम sdm को वापस कर दिया.

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

अफसर ने भी इस फैसले को सराहनीय बताते हुए युवक की पीठ थपथपाकर हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यह कदम दूसरों को सीख देना वाला है। सदर तहसील के सरकड़ा खास गांव निवासी ओमवीर ने बीएड की परीक्षा पास करने के बाद शिक्षक भर्ती के लिए बीते वर्ष आवेदन किया था।

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

परीक्षा में पास होने के साथ ही उनका शिक्षक पद के लिए चयन भी हो गया।उन्होंने बताया कि उनके परिवार में एक बीघा खेती है। पिता जायरी सिंह उस एक बीघा खेती में अनाज उगाने का काम करते हैं, साथ ही मेहनत मजदूरी करके दो छोटे भाई उदयवीर और ज्ञानेंद्र सिंह की पढ़ाई की फीस भी दी जाती है। 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना का प्रथम चरण से ही ओमवीर को लाभ मिल रहा था।

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

Exit mobile version