Site icon First Bharatiya

बिहार : आगे जा रही अर्थी पीछे से नचनिया के साथ ठुमके लगा रहे लोग वायरल हुआ अर्थी डांस !

बिहार के गोपालगंज में : सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब शेयर हो रहा है. यह वीडियो कटेया थाना क्षेत्र के कटेया बाजार का है. इसमें एक व्यक्ति के निधन के बाद उसकी शव यात्रा में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. आर्केस्ट्रा के दौरान एक व्यक्ति लगातार डांस करते हुए शव यात्रा में शामिल है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृत व्यक्ति का नाम क्या है और डांस करने वाला का उससे क्या संबंध है? आप भी देखे ये विडियो चारो तरफ फ़ैल रहा है यह विडियो

Also read: Bihar Weather – बिहार के इन 11 जिला में होने वाली है भारी वर्षा तेज आंधी के साथ वज्रपात जान लीजिये मौसम विभाग का अपडेट!

वायरल हो रहे दो वीडियो में से एक में अधेड़ उम्र का व्यक्ति आर्केस्ट्रा के डांसर के सामने सड़क पर डांस कर रहा है. जबकि शव को जमीन पर रखा गया है. दूसरा वीडियो शव यात्रा का है जिसमें उसी शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. शव के आगे-आगे आर्केस्ट्रा का वाहन भी चल रहा है. भोजपुरी गाने पर एक नर्तकी डांस कर रही है और उसके सामने एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति ठुमके लगा रहा

Also read: Bhagalpur Train Schedule: 25 अप्रैल से 27 जून तक एक महीने दौड़ेगी स्पेशल ट्रेनें, जान लीजिये क्या होगी समय-सीमा

वीडियो में साफ दिख रहा है कि उसके चेहरे पर ना तो कोई मायूसी है और न ही किसी चीज का दुख नजर आ रहा है. स्थानीय स्तर पर सोशल मीडिया में खूब शेयर किये जा रहे इस वीडियो के बारे में दावा किया गया है कि यह वीडियो कटेया बाजार का है. दरअसल इस शवयात्रा में जिस आर्केस्ट्रा के साथ माइक और साउंड सिस्टम रखा गया है उसी साउंड बॉक्स पर ही कटेया बाजार का एड्रेस और मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है. हालांकि मोबाइल नम्बर पर कॉल करने पर मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है.

Also read: बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी 3737.51 करोड़ की लागत से पटना से बक्सर तक बनेगा फोरलेन सड़क, इन दो जगहों के लिए एलिवेटेड रोड, टेंडर

Also read: बिहार के इन क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना कई इलाके में वज्रपात के साथ भयंकर आंधी तूफ़ान, जानिये अपने क्षेत्र का हाल?
Exit mobile version