Site icon First Bharatiya

आपके पीछे भी अगर कुत्ते भागते है, तो समझ जाना आपके साथ होने वाला है ये…

AddText 07 24 05.50.43

आपने अक्सर देखा होगा कुत्तो को गाड़ी के पीछे भागते हुए। आपके साथ भी इस तरह की घटना हुई होगी और ऐसी घटना के बाद आप के मन में कई सवाल उठे होंगे। कितनी बार कुत्तो की इन हरकत की वजह से दुर्घटना के चांस बढ़ जाते हैं। अगर आप कार से है तो कोई दिक्कत नहीं, लेकिन आप बाइक से हैं तो दुर्घटना के चांस बढ़ जाते हैं।

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…

आप सोचते होंगे की कुत्ते की आपसे कोई दुश्मनी है, लेकिन ऐसा नहीं है आप इसको कुत्तो की फितरत मान सकते हैं। क्या आप जानना चाहते है की ऐसी कौन सी वजह है जिस वजह से कुत्ते गाड़ी के पीछे दौड़ते हैं। तो आईये हम देखते है क्या वजह हैं। दरअसल आपने सुना होगा की कुत्तो का इलाका होता हैं।

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

कुत्तो की एक खास आदत होती है, वो जहाँ रहते है वह एरिया वह निर्धारित कर लेते हैं और अगर कोई उनके एरिया में आया तो वो भोकना शुरू कर देते हैं। वैसे आपको भी पता है की कुत्तो की सूंघने की क्षमता बहुत अच्छी होती हैं। वो सूंघ कर ही पता लगा लेते है की कौन सही है और कौन गलत। आपने अक्सर देखा होगा की लोग चोर से सेफ्टी के लिए कुत्ते पालते हैं।

Also read: Bihar Weather: बिहार में होने वाली है भारी बारिश, आँधी तूफ़ान के साथ बरसेंगे पत्थर जाने कुआ है मौसम विभाग का अलर्ट!

अगर कोई इंसान में कुछ अजीब लगता है तो कुत्ते उस पर भोकना चालू कर देते है, अगर वह कोई गलत इंसान होता है तो कुत्तो की भोकने की आवाज से लोग वहां आजाते है जिससे चोरी का कोई डर नहीं रहता।

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

Exit mobile version