Site icon First Bharatiya

UPSC Result 2023: बिहार के लाल का कमाल भले लाख आया बाधा नहीं छोड़ा पढ़ाई पिता का हुआ निधन, डटे रहे अब बनेंगे अधिकारी!

UPSC Result 2023

UPSC Result 2023

देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ परीक्षा में से एक परीक्षा यूपीएससी की परीक्षा का परिणाम मंगलवार की दोपहर को जारी किया गया था. वहीँ इस बार के परीक्षा में वैसे तो कई अभ्यार्थी परीक्षा पास किये है लेकिन आज के इस खबर में हम जिस अभ्यार्थी के बारे में बात करने वाले है उनके लिए यूपीएससी का करियर आसान नहीं था.

दरअसल हम जिस शख्स के बारे में बात आकर रहे है उनका नाम अपूर्व आनंद है वो बिहार के बांका जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत भीखनपुर के रहने वाले है. जिन्होंने इस बार के यूपीएसी की परीक्षा में 163वां रैंक हाशिल किया.

इनके अगर संघर्ष की बात करें तो कुछ दिन पूर्व ही इनके ऊपर से इनके पिता का साया उठ गया. लेकिन इसके बाबजूद भी ये हार नहीं माने और और कितनी भी परस्थितियाँ बदली लेकिन पढाई नहीं छोड़े और अपूर्व आनंद ने 163वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है.

वहीँ इनकी पढाई-लिखाई के बारे में बात करें तो स्कूलिंग देवघर में हुई. डीएवी पब्लिक स्कूल देवघर से उन्होंने मैट्रिक तक पढ़ाई की है जबकि प्लस टू की पढ़ाई जेवीएम श्यामली रांची से हुई. इसके बाद वह आईआईटी कानपुर में पढ़ाई कर बेंगलुरु में एक कंपनी में नौकरी करने लगे. और आगे का सफर वहीँ से तय किया.

Exit mobile version