Site icon First Bharatiya

बहुत जल्द बिहार के इन सभी स्टेशन का बदल जाएगा लुक विदेशों जैसा दिखेगा यह स्टेशन करोड़ो रुपया खर्च कर रेलवे करने जा रही यह काम

world class

world class

दोस्तों भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. साथ ही आपको बता दूँ की अब रेलवे बिहार के करीब १० स्टेशन का रंग और रूप दोनों बदलने वाली है. करीब 10 स्टेशन को वर्ल्डक्लास बनाने जा रही है. और सभी का विकाश वर्ल्ड क्लास के तर्ज़ पर करने जा रही है.

Also read: Railway News : ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी 1 जून को चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन, इन 7 ज्योतिर्लिंगों का कराएगी दर्शन

जिसके साथ ही सारे स्टेशन चमा-चम् चमकेगी. आईये आज के इस आर्टिकल में आपको बताते है की बिहार के उन किन स्टेशन का विकाश होने वाला है इसके बारे में सबकुछ जानते है. इसमें सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर, बेगूसराय एवं बरौनी, समस्तीपुर मंडल के दरभंगा, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, दानापुर मंडल के राजेंद्रनगर एवं बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया व

Also read: बिहार के इस स्टेशन से दिल्ली के बीच चलेगी 130 किलोमीटर प्रतिघंटा के स्पीड से वन्दे भारत एक्सप्रेस जाने…

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तथा धनबाद मंडल के धनबाद एवं सिंगरौली स्टेशन का नाम सामने आया है और इसके सम्बन्ध में बताया जा रहा अहि की बहुत जल्द इन सभी स्टेशन का लुक पूरी तरह बदल जाएगा यूँ कहे तो यह सारे स्टेशन लग्जरी दिखने लगेंगे.

Also read: Bullet Train Update : बहुत जल्द आपको पटरी पर दौड़ते हुए नज़र आने वाली है बुलेट ट्रेन, महज चंद मिनटों में कर पायेंगे दुसरे राज्य की सफर

वहीँ इस काम को पूरा करने का जो लक्ष्य रखा गया है वो है इसी साल के आखिरी महिना तक साथ ही कुल 400 करोड़ रुपया इस परियोजना को बनाने के लिए सिर्फ मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए आवंटित किया गया है. स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जायेगा. वहीं सतातीं सारे अत्याधुनिक सुविधोँ से लैस होने वाली है.

Also read: Bihar Weather : बिहार में बदल गया मौसम का मिजाज नहीं हो रही बारिश गर्मी से परेशान है लोग जानिये कब होगी वर्षा?

Exit mobile version