Site icon First Bharatiya

शादी के बाद भी नहीं छोड़ी पढाई 5 सालों बाद बनी UPSC टॉपर पुरे देश में आया दूसरा रैंक, जानिये संघर्ष की कहानी…

Ias Anu Kumari

Ias Anu Kumari

यूपीएससी सुनते ही आपके मन में एक बात जरूर आता होगा कठिन परिश्रम जी हाँ दोस्तों ये शब्द आज के समय में यूपीएससी परीक्षा के लिए बहुत कठिन मेहनत करनी होती है तब जाकर कहीं सफलता हाथ लगती है. दरअसल हम बात कर रहे है.

आज के इस खबर में हरियाणा के रहने वाली अनु कुमारी के बारे में जिन्होंने महज वर्ष २०१७ में आज से 7 सालों वर्ष वो कारनामा करके दिखाई जो की पुरे देशवासियों के लिए किसी गर्व से कम नहीं है. हलांकि ये सफलता अनु को पहले प्रयास में हाशिल नहीं हुआ.

अनु के बारे में बताया जाता है की अनु की शादी वर्ष २०२० में हो गया था जिसके बाद अनु के ऊपर काफी जिम्मेदारिया भी बढ़ चुकी थी. लेकिन उसके बाद भी अन्नू हार नहीं मानी और सारे जिम्मेदारी को निभाते हुए पढाई को करना नहीं छोड़ी.

वो कहा जाता है न की कोई काम एक दिन में नहीं होता है लेकिन एक दिन जरूर हो जाता अहि वही अनु के साथ हुआ अनू भले ही पहले प्रयास में असफल रही लेकिन अनु निराश होने के वजाय अपने असफलता पर मेहनत की और दूसरी प्रयास में ऑल ओवर इंडिया में दूसरा रैंक लाकर आज के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई.

Exit mobile version