Site icon First Bharatiya

बिहार में बाढ के कारण रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, रूट बदलकर चलाई जाएगी दिल्ली-मुम्बई वाली ट्रेने

AddText 07 05 01.43.45

ट्रेन में सफर करने से पहले यह खबर पढ़ लें रेल यात्री, नहीं तो हो सकती है परेशानी : समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-पनियहवा रेलखंड पर सगौली-मझौलिया स्टेशन के मध्य रेल पुल संख्या 248 के निकट बाढ़ का पानी आ जाने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किये गए हैं। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर ट्रेनों के बारे में निम्न बदलाव की जानकारी दी।

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

04 जुलाई को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया गया।
02 जुलाई को बांद्रा टर्मिनल से खुलने वाली 09039 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग पनियहवा-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा।

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट


02 जुलाई को पोरबंदर से खुलने वाली 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन पनियहवा-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा।

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

03 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग पनियहवा-मुजफ्फरपुर के बदले छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा।
04 जुलाई को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा।

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट


03 जुलाई को देहरादून से खुलने वाली 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग नरकटियागंज-रक्सौल-मुजफ्फरपुर के बदले

साभार :- daily Bihar

Exit mobile version