Site icon First Bharatiya

हिमाचली टमाटर दिखाने लगा लाली, एक सप्‍ताह में तीन गुणा अधिक पहुंचा दाम, किसानों के चेहरे खिले

AddText 06 29 07.29.02

Himachal Tomato, लोकल टमाटर के रेट में लगातार इजाफा हो रहा है। मात्र एक सप्ताह में सोलन का लाल सोना तीन गुणा अधिक रेट पर बिकने लगा है। टमाटर का रेट 7 रुपये प्रतिकिलो से बढ़कर 19 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि टमाटर इस वर्ष मंडियों में 50 रुपये प्रतिकिलो तक बिक सकता है। जानकारी के अनुसार दो सप्ताह पहले लोकल टमाटर मंडियों में पहुंचना शुरू हो गया था। शुरुआती दौर में टमाटर पांच से सात रुपये प्रति किलो तक बिक रहा था, जिसकी वजह हरियाणा से आने वाला टमाटर था।

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

हरियाणा में अब टमाटर का सीजन लगभग समाप्त होने की कगार पर है और बहुत कम मात्रा में बाहरी राज्य का टमाटर लोकल मंडी में पहुंच रहा है। यही वजह है कि लाेकल टमाटर का रेट लगातार बढ़ रहा है। हाईब्रिड टमाटर व हिम सोना किसानों द्वारा सबसे अधिक लगाया जाता है। दोनों ही किस्मों का टमाटर काफी अच्छे रेट पर बिक रहा है।

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….
Exit mobile version