Site icon First Bharatiya

अजीबो गरीब सवाल और उनके जवाब: UPSC (IAS) इंटरव्यू में भी पूछे जा चुके हैं इनमे से कुछ प्रश्न

AddText 06 28 07.45.01

आइये जानते हैं कुछ अजीबो गरीब ट्रिकी सवाल और उनके जवाब। इनमे से कुछ सवाल UPSC (IAS) इंटरव्यू में भी पूछे जा चुके हैं। यहाँ दिए गए सवाल थोड़ा ट्रिकी हैं। इन सवालों और जवाबों को पढ़कर आपको कुछ आईडिया लग जायेगा कि इन ट्रिकी सवालों के जवाब कैसे दे।

प्रश्न: एक महिला उम्मीदवार से पूछा गया कि क्या होगा अगर एक सुबह आप जागीं और आप ने पाया कि आप गर्भवती हैं?

उत्तर: महिला ने उत्तर दिया की मैं बहुत खुश हो जाउंगी और मेरे पति के साथ खुशखबरी का जश्न मनाउंगी।

प्रश्न:दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?

उत्तर: मई शहर का नाम है।

प्रश्न: एक आदमी 1935 में पैदा हुआ और 1935 में ही मर गया लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?

उत्तर: आदमी 1935 में पैदा हुआ था और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19वीं मंजिल पर 35 नंबर रूम) था और उस समय उसकी उम्र 70 थी।

Exit mobile version