Site icon First Bharatiya

आज भी हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने की घर में रहने की अपील

AddText 06 23 08.32.49

बिहार में कई दिनों से जारी बारिश में आज से कमी आएगी। खासकर दक्षिण एवं मध्‍य बिहार में बारिश थमेगी लेकिन उत्‍तर बिहार में अभी बारिश से राहत की उम्‍मीद नहीं है। पश्चिमी हवाओं की वजह से मौसम में बदलाव होगा।

Also read: MEMU Train News : भीषण गर्मी के बीच रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन इन दो बड़े स्टेशनों के बीच दौड़ेगी ट्रेन, जाने…

मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों का कहना है कि मंगलवार से प्रदेश में बारिश में कमी आएगी। खासकर मध्य एवं दक्षिण बिहार (Central and South Bihar) में बारिश कम होने लगेगी। हालांकि उत्तर बिहार में अभी बारिश जारी रहने की उम्मीद है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि धीरे-धीरे पश्चिम से हवाओं का आगमन शुरू हो गया है।

Also read: जाना चाहते है मुंबई तो जान लीजिये यह खबर रेलवे ने कर दिया वादा एलान चलाने जा रही है 8 विशेष ट्रेन, जानिये रूट और टाइमिंग

इससे प्रदेश में बारिश में कमी आने लगेगी। राजधानी में 33.8 मिलीमीटर बारिश पिछले चौबीस घंटे में 33.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। सुबह में मौसम काफी सुहावना बना रहा। लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और तीन बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई। राजधानी में लगभग एक घंटे तक रिमझिम बारिश होती रही। मौसम विभाग ने छह जिलों में मंगलवार को भी बारिश की आशंका जताई है। पटना समेत नालंदा, गया, सारण और जमुई में अच्‍छी बारिश हो सकती है। 

Also read: अगर आपके भी पंखे नहीं दे रही है हवा कर दीजिए एक छोटा सा काम, देने लगेगी AC जैसी फर्राटेदार हवा, जानिये….

लगातार हो रही बारिश से राज्‍य की कई नदियां उफान पर हैं। निचले इलाके में पानी भर गए हैं। मोतिहारी, गोपालगंज समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। गंगा खतरे के निशान से 86 सेंटीमीटर नीचे बह रही हैं। 24 घंटे में 47 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा है। पटना की बिंदटोली गंगा के पानी से घिर गई है।

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

Exit mobile version