Site icon First Bharatiya

अब और घटेगी बिहार और झारखंड की दूरी : सोन नदी पर जल्द शुरू होगा शानदार टू लेन पुल का निर्माण

AddText 06 19 06.16.06

बिहार में इन दिनों पुल निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। बता दे की केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के पहल पर जल्द ही बिहार तथा झारखंड को जोड़ने वाली सोन नदी (Sone River) पर पंडुका पुल (Panduka Bridge) निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Also read: Railway News : हावड़ा से गांधीधाम और गया से आनंद विहार के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

मंत्रालय द्वारा स्वीकृति के बाद जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पंडुका मे 2.15 KM लंबा पुल निर्माण होने से रोहतास से झारखंड की दूरी काफी कम हो जाएगी। बता दें कि बिहार के रोहतास के झारखंड के पलामू से यह टू-लेन पुल मात्र 2 किलोमीटर में ही जोड़ के रख देगी। इस पुल की कुल लागत सेंट्रल रोड एंड इन्फ्राट्रक्चर फंड से 204.24 करोड़ स्वीकृत कर दी है। सोन नदी पर यह बनने वाला बिहार का यह छठा पुल होगा। रोहतास के पण्डुका गांव तथा पलामू के कांडी प्रखंड के श्रीनगर गांव को यह पुल जोड़ेगी।

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!
Exit mobile version