Site icon First Bharatiya

बिहार से दिल्ली रूट पर 2 शानदार ट्रेनो को हरी झंडी, नए कोच के साथ कम समय में पहुँचिये दिल्ली

AddText 06 17 12.03.55

बिहार से दिल्ली रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, बिहार से दिल्ली जाने वाले रेल यात्रियों के लिए यह खबर बहुत ही कारीगर है। सबसे पहले आपको बता दें कि दिल्ली रूट की ट्रेनों में एलएचबी कोच का इस्तेमाल निम्न ट्रेनों में किया जाता है विक्रमशिला एक्सप्रेस अंग एक्सप्रेस एलटीटी एक्सप्रेस मालदा इंटरसिटी गया कामाख्या एक्सप्रेस ब्रह्मपुत्र मेल अमरनाथ एक्सप्रेस अजमेर एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस। नई दिल्ली मालदा टाउन नई दिल्ली ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब झटका बिल्कुल महसूस नहीं होगा क्योंकि यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए इस ट्रेन को उच्च सुरक्षा वाले एलएचबी रैक से लैश कर दिया गया है।

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

रेलवे द्वारा जारी ताजा जानकारी के अनुसार बिहार से दिल्ली रूट पर दो और ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। जिसकी जानकारी रेलवे के ऑफिशियल टि्वटर द्वारा जारी किया गया है। गाड़ी संख्या 04004/04003 नई दिल्ली मालदा टाउन नई दिल्ली न्यू फरक्का एक्सप्रेस जो कि नई दिल्ली से लखनऊ वाराणसी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर आरा पटना किउल भागलपुर होते हुए मालदा टाउन को जाएगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से 13 जून से गुरुवार और रविवार को चलाई जाएगी, और माल्दा टाउन 14 जून से मंगलवार और शनिवार को चलाई जाएगी।नई दिल्ली से या ट्रेन शाम 6:00 बजे से खुलेगी।

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

दूसरी ट्रेन आनंद विहार भागलपुर आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस जिसकी गाड़ी संख्या 04412/13 है, यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से दिनांक 14 जून से सोमवार बुधवार शुक्रवार को चलाई जाएगी, भागलपुर से यह ट्रेन 15 जून से संचालित की जाएगी। यह ट्रेन आनंद विहार से खुलकर अलीगढ़ टूंडला कानपुर सेंट्रल पंडित दीनदयाल उपाध्याय दिलदारनगर बक्सर डुमराओ बिहिया आरा बिहटा दानापुर पटना राजेंद्र नगर क्यूल जमालपुर होते हुए भागलपुर को जाएगी। आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन शाम 6:55 पर खुलेगी।

Also read: Saharsa To New Delhi : सहरसा से नई दिल्ली के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, जान लीजिये क्या होने वाली है समय सारणी

Also read: Weather News : बिहार में हुई मुसलाधार बारिश अब इन जिला के लिए मौसम विभाग का नया अलर्ट, जानिये कहाँ-कहाँ होगी बारिश
Exit mobile version