Site icon First Bharatiya

बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा से मां वैष्णो देवी जाना आसान, बिहार से जम्मू के लिए स्पेशल ट्रेन

AddText 06 15 07.05.02

रेल मंडल के यात्री अब कामाख्या से वैष्णोदेवी तक की सीधी यात्रा कर सकते हैं। मिथिलांचल में धार्मिक यात्रा की अधिकता को देखते हुए रेल प्रशासन ने समस्तीपुर रेलमंडल के मिथिलांचल क्षेत्र होते हुए कामाख्या से वैष्णोदेवी कटरा तक की सीधी रेल सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है। उक्त ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी।

Also read: Bihar Weather Update : खुशखबरी बिहार के इन 10 जिला में होगी बारिश, इन 8 जिला में चलेगी लू , जाने पूरी अलर्ट

ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 05655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन कामाख्या से 27 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। जबकि ट्रेन संख्या 05656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 30 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा।

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।  

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेन संख्या 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 27 जून से प्रत्येक रविवार को कामाख्या से 11.00 बजे खुलेगी। जो विभिन्न स्टेशन होते हुए दूसरे दिन बेगूसराय से 00.33 बजे, बरौनी से 01.25 बजे, समस्तीपुर से 03.00 बजे, लहेरियासराय से 03.33 बजे, दरभंगा से 03.50 बजे, सीतामढ़ी से 04.55 बजे, रक्सौल से 06.45 बजे, सगौली से 07.10 बजे, बेतिया से 08.03 बजे, नरकटियागंज से 09.00 बजे प्रस्थान करते हुए तीसरे दिन 15.45 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी : बिहार में बना शानदार राज्य से सबसे बड़ा मॉल, इसमें लोगों को मिलेगी पीवीआर की सुविधा सहित ये चीजें,जाने…

वापसी में ट्रेन संख्या 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 30 जून प्रत्येक बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 03.45 बजे प्रस्थान करेगी, जो विभिन्न स्टेशन होते हुए दूसरे दिन नरकटियागंज से 07.13 बजे, बेतिया से 07.42 बजे, सगौली से 08.02 बजे, रक्सौल से 08.33 बजे, सीतामढ़ी से 09.50 बजे, दरभंगा से 13.35 बजे, लहेरिया सराय से 13.44 बजे, समस्तीपुर से 15.05 बजे, बरौनी 16.40 बजे, बेगूसराय से 16.58 बजे, खगड़िया से 17.38 बजे प्रस्थान करते हुए विभिन्न स्टेशन होते हुए तीसरे दिन 11.30 बजे कामाख्या बजे पहुंचेगी।

Exit mobile version