Site icon First Bharatiya

पूर्वांचल में मानसून की आमद जल्‍द, बिहार में मानसून ने दे दी दस्‍तक

img

वाराणसी। पूर्वांचल में मानसून अब दस्‍तक देने की ओर है। उमस का दौर चल रहा है और उम्‍मीद है कि जल्‍द ही वाराणसी में भी मानसून दस्‍तक दे देगा। रविवार को मानसून ने आखिरकार सक्रियता दिखाते हुए पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे बिहार में दस्‍तक दे दिया है। मानसून की सक्रियता की वजह से उम्‍मीद है कि अब आगामी 15 जून तक मानसून उत्‍तर प्रदेश में भी बिहार की सीमा से होते हुए सोनभद्र और मीरजापुर होते हुए दस्‍तक दे देगा। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि मानसून चूंकि बिहार तक आ पहुंचा है ऐसे में इसका असर भी पूर्वांचल तक इसी सप्‍ताह के आखिर तक पूरी तरह से नजर आने लगेगा। सोमवार की सुबह आसमान में बादलों की आवाजाही का क्रम बना रहा और सुबह ठंडी हवाओं का असर भी बना रहा। हालांकि, सुबह नौ बजे के बाद बादलों की सक्रियता का क्रम कम हुआ और सूरज की रोशनी में आंच और उमस का मेल धरती पर दुश्‍वारी बनकर बरसता रहा। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख थोड़ा और तल्‍ख रहेगा, मगर दो दिनों के बाद मौसम का रुख और तल्‍ख होने से राहत मिल जाएगा। इस दौरान आसमान में बादलों की आवाजाही के साथ ही बादलों की सक्रियता से लोगों को उमस से पर्याप्‍त राहत मिल जाएगी। इस लिहाज से यह पूरा सप्‍ताह मौसमी बदलाव का गवाह बना रहेगा।

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी : बिहार में बना शानदार राज्य से सबसे बड़ा मॉल, इसमें लोगों को मिलेगी पीवीआर की सुविधा सहित ये चीजें,जाने…

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट
Exit mobile version