Site icon First Bharatiya

आज से बिक्री के लिए हुई उपलब्‍ध, जानिए क्‍या है कीमत

AddText 06 03 11.26.12

गोल्ड बांड योजना 2021-22 श्रृंखला-तीन या तीसरी किस्त अभिदान के लिए 31 मई को खुल चुकी है। यह चार जून को बंद होगी। इसके लिए रिजर्व बैंक ने निर्गम मूल्य 4,889 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। गोल्ड बांड निर्गम 31 मई से पांच दिन के लिए खुल गया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि सॉवरेज गोल्ड बांड योजना 2021-22 श्रृंखला-तीन या तीसरी किस्त अभिदान के लिए 31 मई को खुलकर चार जून को बंद होगी। इससे पहले सरकार ने मई, 2021 से सितंबर, 2021 तक छह किस्तों में सॉवरेन गोल्ड बांड योजना की घोषणा की थी। रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से बांड जारी करेगा।

Also read: Weather News : बिहार में हुई मुसलाधार बारिश अब इन जिला के लिए मौसम विभाग का नया अलर्ट, जानिये कहाँ-कहाँ होगी बारिश

सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) योजना के जरिये इसकी शुरुआत से लकर इस साल मार्च अंत तक 25,702 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। रिजर्व बैंक द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह योजना नवंबर, 2015 में शुरू की गई थी। इसका मकसद सोने की हाजिर मांग को कम करना और सोने की खरीद में काम आने वाली घरेलू बचत को वित्तीय बचत में लाना है। रिजर्व बैंक ने 2020-21 में 16,049 करोड़ रुपये की राशि के बॉन्ड की 12 किस्तें जारी कीं। मात्रा के हिसाब से यह 32.35 टन बैठता है।

Also read: Saharsa To New Delhi : सहरसा से नई दिल्ली के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, जान लीजिये क्या होने वाली है समय सारणी

वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर, 2015 में शुरुआत के बाद से एसजीबी योजना से 25,702 करोड़ रुपये (63.32 टन) जुटाए गए हैं। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में मई, 2021 से सितंबर, 2021 के दौरान बॉन्ड की छह किस्तें जारी करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार की ओर से रिजर्व बैंक बॉन्ड जारी करता है। इसकी पहली किस्त 17 मई से 21 मई तक खुली थी।

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…
Exit mobile version