Site icon First Bharatiya

बिहार झारखंड का सबसे बड़ा इक्को पार्क बन कर तैयार जाने टिकेट की कीमत 

AddText 05 21 11.23.10

बिहार में तो आपने कई पार्क में घूमे होंगे चाहे राजधानी पटना का बुद्धा पार्क हो या राजधानी पटना का चिड़ियाघर हो चाहे इको पार्क को इन सभी पार्को में आपने घुमा जरूर होगा लेकिन बिहार का एक ऐसा हाईटेक पार्क है जो सबसे खूबसूरत पार्क है आपको बता दूं.

Also read: Bihar Weather Update : अगले कुछ दिनों में एका-एक बदल जाएगा मौसम का मिजाज, होगी इन सभी जगहों पर मुसलाधार बारिश, जानिये….

कि इस पार्क में देश के किसी भी स्थल पर इतनी संख्या में अशोक के पौधे मौजूद नहीं है जितना इस पार्क में अशोक के पौधे हैं यहां पर अशोक के पौधे के उस प्रजाति को लगाया गया है जो प्रजाति श्रीलंका के अशोक वाटिका में पाए जाते हैं ।

Also read: राजधानी पटना से रतलाम और सूरत के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलाई जायेगी स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

यह होगा टिकट की कीमत इस महावीर वाटिका में अगर आप जाना चाहते हैं तो आपको वयस्क की टिकट की प्राइस 20 रुपए रखे गए हैं बच्चों के लिए 10 रुपए इसके अलावा पूरे परिवार इस पार्क में घूमना चाहते हैं तो आपको 80 रुपए देने पड़ेंगे जहां पर अधिकतम 7 सदस्य ही जा सकते हैं अगर 15 मिनट के लिए पूरे परिवार जाना चाहते हैं तो उसके लिए 20 रुपए देने पड़ेंगे आप नीचे टिकट की पूरी लिस्ट भी देख सकते हैं।

Also read: स्पेशल ट्रेन की तोहफा बेगुसराय, बरौनी, सहरसा, खगड़िया एवं छपरा समेत इन जगहों के लोगों को मिलेगी कन्फर्म सीट, जान लीजिये समय सारणी

बिहार के जमुई जिले में इस महावीर वाटिका को बनाया गया है जो कि जमुई के माधोपुर में स्थित है यह देवघर से कुछ ही दूरी पर स्थित है जिस वजह से यह पर पर्यटन आते हैं यहां का सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर देश में किसी भी स्थान से ज्यादा इस स्थान पर अशोक वाटिका का पेड़ है.

Also read: बिहार में नहीं है बिजली की कोई कमी हर लोगों को पूरा मिल रहा बिजली अप्रैल महीने में दर्ज हुआ अजूबा रिकॉर्ड 8000 मेगावाट तक जा सकती बिजली की डिमांड!

महावीर वाटिका के सीता बन में 1100 से अधिक संख्या में सिरका का पौधा भी लगाया गया है इस महावीर वाटिका को अगर आप घूमने जाते हैं तो यह आपको बहुत ही खूबसूरत देखने के लिए मिलेगा जहां पर आपको गेट पर महात्मा बुध की तस्वीर के साथ महावीर वाटिका की बोर्ड लगी हुई है ।

इस महावीर वाटिका के बीचो-बीच आपको एक खूबसूरत तलाब मिलेगा जहां पर आपको वोटिंग की सुविधा देखने के लिए मिलेगी इसके साथ-साथ आपको वुडहाउस मिलेगा वहीं अलग-अलग प्रजाति के पेड़ पौधे भी देखने के लिए मिलेगा.

यह पर आपको 17 प्रकार का पाम का पेड़ देखने के लिए मिलेगा इसके साथ-साथ बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क आदि की सुविधा दी गई है इसके साथ साथ खाने के लिए कैफिटेरिया आदि की भी सुविधा दी गई है जैसा कि आप नीचे या ऊपर तस्वीरों में देख सकते हैं कि आपात कितना खूबसूरत और शानदार है।

Exit mobile version