Site icon First Bharatiya

IAS Success Story: पिता के साथ खेतो में काम करने वाला लड़का UPSC का परीक्षा पास कर बना IAS अधिकारी

IAS Ravi Kumar Sihag

IAS Ravi Kumar Sihag

IAS Success Story: दोस्तों आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनने के चाहत कई सारे लोगों को होता है लेकिन आईएएस और आईपीएस बनने के लिए सबसे पहले देश के सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी की परीक्षा पास करना होता है दोस्तों आज के इस खबर में हम राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले आईएएस रवी कुमार सिहाग (IAS Ravi Kumar Sihag) के बारे में बताने जा रहा हूं जिन्होंने अपनी कठिन मेहनत से पढ़ाई करके साल 2021 के यूपीएससी के परीक्षा के चौथे प्रयास में 18 वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बन गए.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: पिता ने रिक्सा चलाकर बेटा को पढ़ाया खिलाया फीस भरने के लिए होटल में करना पड़ा काम महज 21 की उम्र में ही बना IAS

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

Image Credit – ABP

IAS UPSC Success Story: आईएएस रवी कुमार सिहाग (IAS Ravi Kumar Sihag) ने अपनी शुरुआत तक की पढ़ाई राजस्थान से पूरी कि, वह बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थे. उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी, और जब उन्होंने साल 2018 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दिया तो उसमें उनका 337वां रैंक था.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: कम नंबर के चलते पंसदीदा कॉलेज में नहीं हुआ था एडमिशन हार गई थी हिम्मत माँ ने दिलाया था भरोसाबनी आईएएस अधिकारी

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

IAS UPSC Success Story: फिर भी उन्होंने साल 2019 के यूपीएससी की परीक्षा के दूसरे प्रयास मैं 317वां रैंक लाया लेकिन उन्होंने आईएएस बनने का सपना ठाना था. और फिर अपनी कड़ी मेहनत से पढ़ाई करके साल 2021 के युपीएससी के परीक्षा में 18वां रैंक हासिल कर अपने सपने को पूरा कर अपने पूरे परिवार सहित पूरे देश का नाम रोशन कर दिया.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: माँ के सपना को साकार करने के लिए मात्र 1 साल के तैयारी में पास की यूपीएससी की परीक्षा बनी IAS अधिकारी

IAS Success Story: आईएएस रवि कुमार सिहाग (IAS Ravi Kumar Sihag) का जन्म 2 नवंबर 1995 को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिला में हुआ था. उनके पिता का नाम राम कुमार सिहाग (Ram Kumar Sihag) है. जो कि एक किसान है. एवं उनकी मां का नाम विमला देवी (Vimala Devi) है. जो कि गृहणी है. आईएएस रवि कुमार ने अपने इतने बड़े सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित पूरे परिवार को दिया है.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: लाखों में था फॉलोअर्स अच्छी खासी आती थी डांस उसे छोड़कर शुरू की UPSC की तैयारी बनी IAS अधिकारी

Exit mobile version