Site icon First Bharatiya

Success Story: अपने बच्चे को पढ़ाने खिलाने के लिए माँ ने शुरू की कैब ड्राइविंग का काम, उसी पैसे से देती है बच्चे की स्कूल की फीस

jigiug

Success Story: दोस्तों हर पीढ़ी में एक न एक ऐसा इंसान निकलता है जो गरीबी को चीरते हुए आगे बढ़ता है दोस्तों जो विषम परस्थिति से लड़कर आगे बढ़ता है वही अपने आने वाले पीढ़ी और समाज के लिए मिसाल बनता है. दोस्तों आज के इस खबर में हम चर्चा करने वाले है एक ऐसे ही महिला के बारे में जिन्होंने अपने बच्चे को पढाने और खिलाने के लिए कैब ड्राइविंग का काम शुरू की.

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

Success Story in hindi: दोस्तों हम जिस हिम्मत वाली महिला के बारे में बात कर रहे है उसका नाम अर्चना पाण्डेय है अर्चना पाण्डेय मूल रूप से बिहार की रहने वाली है. दोस्तों जहाँ एक तरफ महिलाओं अकेले रोड पर निकलने से डरती है वहां अर्चना पाण्डेय एक कैब ड्राइविंग करके एक मिसाल पेश की है.

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

Success Story archna pandey: दोस्तों अर्चना का घर राजधानी पटना के अनीसाबाद में है. और जब उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा अपने बच्चे को पढाने लिखाने के लिए उन्होंने कैप ड्राइविंग शुरू किया और दिन भर ड्राइविंग करती है. इतना ही नहीं वो अलग-अलग राज्य के साथ नेपाल तक का भी सफ़र तय कर चुकी है.

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

Exit mobile version