Site icon First Bharatiya

Nirmal Singh Gujrat: कंकड़ पत्थर वाले खाली जमीन पर Nirmal Singh ने लगाया खजूर का पौधा आज वह भूमि उगल रहा सोना 36 लाख की सलाना होती है कमाई

grrt

Nirmal Singh Gujrat: दोस्तों अगर आप कोई काम को जी-जान से चाह रहे है तो दुनिया का कोई ताकत आपको रोक नहीं सकता दोस्तों आज के कहानी कुछ ऐसी ही है दरअसल आज हम जिस शख्स के बारे में बात करने वाले है उनका नाम निर्मल सिंह(Nirmal Singh ka ghar kaha hai) है और उन्होंने असम्भव को संभव करके दिखाया है.

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

दरअसल दोस्तों निर्मल सिंह(Nirmal Singh Mobile Number) ने एक बंजर जमीन जिसमें पत्थर ईट रहता था और उस जमीन पर आज से पहले कभी भी कोई फसल का उत्पादन नहीं हुआ यह. निर्मल सिंह ने उस जमीन पर खजूर का पेड़ लगाकर आज के समय में उससे लाखों रुपया कमा रहे है.

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

दरअसल हम जिसके बारे में बात कर रहे है वो गुजरात के पाटन जिले के रहने वाले है उनका नाम निर्मल सिंह(Nirmal Singh khajur) है और ये पेशे से किसान है. और इनका पूरा नाम निर्मल सिंह वाघेला है और इन्होने अपने मेहनत के दम पर अपने खेतों में कई साल तक काम किया तब जाकर उनको सफलता हाथ लगी.

दोस्तों करीब 10 साल की मेहनत के बाद निर्मल सिंह(Nirmal Singh gujrat ke kis jila ke hai) ने अपने पुरे खेत में खजूर के पेड़ को लगाकर बड़ा किया. और जब खजूर का पेड़ फल देने लगा तब निर्मल सिंह के जिंदगी में ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और जो जमीन से कुछ नहीं होता था वो जमीन अब सीधे सोना उगल रहा है. आज के युवाओ के लिए निर्मल सिंह(Nirmal Singh Phone No) किसी प्रेरणा से कम नहीं है.

Exit mobile version