Site icon First Bharatiya

IAS Success Story: जब किसान का बेटा बना आईएएस ऑफिसर तो ड्यूटी करने के बाद भी करते है पहले के जैसे खेतों में काम, देखिये तस्वीरे

jy7uikt6

दोस्तों हमारा देश कृषि प्रधान देश है और हमारे दश की आधा से अधिक अवादी कृषि पर ही आधारित है. दोस्तों आज के इस खबर में हम बात करने वाले है एक ऐसे ही किसान के बेटे के बारे में जिन्होंने खेत में काम करके तय किया है आईएएस का सफर चलिए जानते है उनके बारे में…

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

Image Credit – Twitter

दोस्तों हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे है उनका नाम रामवीर सिंह है. दोस्तों आपको बता दूँ की रामवीर सिंह का जन्म हरियाणा के एक छोटे से गाँव झज्जर में बेहद साधारण परिवार में हुआ था. और इनके पिता पेशे से किसान है और किसने करते थे.

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

Image Credit – Twitter

दोस्तों आप अपने जीवन में बहुत कम ऐसे आईएएस ऑफिसर देखे होंगे जो आईएएस रैंक के अधिकारी हो और अपने नौकरी करने के बाद वो अपने खेतों में भी कम करें लेकिन आज भी रामवीर सिंह पहले की तरह अहि जैसे पहले वो खेती करते थे आज भी समय मिलने पर वो खेती-बारी का काम करते है.

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

Image Credit – Twitter

दोस्तों हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें साफ़-साफ़ दिख रहा है की रामवीर सिंह खेतों में गेहूं काट रहे है. और रामवीर सिंह बताते है की इंसान को अपने जीवन में कभी भी अपना आधार नहीं भूलना चाहिए. और निरंतर आगे बढना चाहिए.

Image Credit – Twitter

ias ऑफिसर होने के बाबजूद भी करते है खेती-बारी

Image Credit – Twitter

हरियाणा के झज्जर के रहने वाले है आईएएस रामवीर सिंह

Image Credit – Twitter

Exit mobile version